ऊना, 9 जून – जिला दंडाधिकारी ऊना महेंद्र पाल गुर्जर ने आदेश जारी करते हुए बताया कि मेन रोड़ से शिव मंदिर चैक चिंतपूर्णी रोड़ 11 जून की मध्य रात्रि से लेकर 19 जून की मध्य रात्रि तक बंद रहेगा। महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि यह आदेश मेनहाॅल चैम्बर और सीवर पाईप लाईन के निर्माण कार्य को सुचारू रूप से करने के दृष्टिगत जारी किए गए हैं।
himachaltehalakanews
More Stories
बिजली बिल जमा करवा दें लंबलू के उपभोक्ता
हमीरपुर में नशा विरोधी जागरुकता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे राज्यपाल
हिम भोग – सेहत और स्वरोजगार का सुंदर सुयोग