ऊना, 17 अक्तूबर – नेहरु युवा केन्द्र के सौजन्य से मंगलवार को शहीद स्मारक एम सी पार्क, ऊना में ‘मेरी मिट्टी मेरा देश’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला के 4 शहरी निकायों नगर परिषद ऊना, नगर पंचायत, अम्ब, गगरेट, दौलतपुर द्वारा सभी वार्डों से एकत्रित की गई मिट्टी के कलश, डाईट ऊना तथा ऊंना विधानसभा क्षेत्र के हर बूथ से एकत्रित मिट्टी के कलश उपनिदेशक नेहरू युवा केंद्र डॉ. लाल सिंह ने प्राप्त किये। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ‘मेरी माटी मेरा देश’ माटी को नमन, वीरों को वंदन कार्यक्रम तीन चरणों में माह अगस्त से प्रारंभ किया गया था, जिसका यह ज़िला स्तरीय कार्यक्रम है। इसमें जिला के विभिन्न शहरी निकायों, सामाजिक, शैक्षणिक तथा सामुदायिक संस्थाओं द्वारा एकत्रित की गई मिट्टी के कलश को नेहरू युवा केंद्र ने प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि इन कलशों को विशेष युवा प्रतिनिधियों के माध्यम से 27 अक्टूबर को दिल्ली भेजा जाएगा। जहां सारे देश से एकत्रित 7500 कलश की मिट्टी कर्तव्य पथ के पास नियोजित अमृत वाटिका के सृजन में इस्तेमाल की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान ऊना सदर के विधायक सतपाल सिंह सत्ती, पी० एल० भारद्वाज, डॉ० लिली ठाकुर जिला नोडल अधिकारी एन०एस०एस० को उपस्थित अधिकारियों, कार्यकारी अधिकारी संदीप कुमार, नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती पुष्पा देवी व पी०एल०भारद्वाज एवं डाईट के प्रतिनिधियों सहित स्थानीय लोगों ने शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करने के पश्चात एकत्रित मिट्टी के कलश ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत कलश सौंपे।
himachaltehalakanews
More Stories
बिजली मीटर की केवाईसी करवाएं धनेटा के उपभोक्ता
नशा मुक्त ऊना अभियान के तहत मास्टर ट्रेनरों के लिए कार्यशाला आयोजित
ऊना जिले में मतदाता सूचियों को अपडेट करने को विशेष अभियान