चंबा 4 जून : दरबार हॉल चंबा में “दी हिमालयन गोट टैलेंट टीवी रियलिटी शो” का “प्रमोटर ऑफ सोशल एंड कल्चर हेरिटेज सोसाइटी” द्वारा आयोजन किया गया। जिसमें विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।रियलिटी शो में जिला के कोने-कोने से आए विभिन्न युवा कलाकारों ने भाग लिया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि चूंकि जिला चंबा की प्राचीन काल से ही गीत, संगीत, लोक नाट्य और कला संस्कृति में अपनी अलग पहचान है। जिला के हर क्षेत्र की अपनी ही कला और संस्कृति है। जिसका संरक्षण और इसे संजोए रखना अति अवश्यक है इसके के लिए इस क्षेत्र में रुचि रखने वाले जिला के हर युवा को एक मंच पर आने की जरूरत है।उन्होंने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है लेकिन उसे सही मंच देने की आवश्यकता है और युवाओं को अगर बेहतर अवसर व मंच प्रदान किया जाए तो वे आगे चलकर समाज व राष्ट्र-सेवा के लिए बेहतर काम कर पाएंगे।कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि हिमाचल में प्रमोटर्स ऑफ़ सोशल एंड कल्चरल हेरिटेज संस्था द्वारा किए जा रहे प्रयास निश्चित तौर पर सराहनीय हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस मंच से कई प्रतिभागी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाकर प्रदेश व देश का नाम रोशन करेंगे। गौरतलब है कि हिमाचल में प्रमोटर्स ऑफ़ सोशल एंड कल्चरल हेरिटेज संस्था द्वारा हिमालयन गॉट टैलेंट के नाम से इन दिनों प्रदेश भर में आगामी राज्य स्तरीय हिमालयन गॉट टैलेंट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए गीत-संगीत और नाट्य कलाओं में रुचि रखने वाले युवाओं के ऑडीशन लिए जा रहे है। इस दौरान बिधानसभा अध्यक्ष ने 12 जून को हिमाचल प्रदेश विधानसभा में होने वाले “बाल सत्र” के आयोजन की बात भी अपने संबोधन मे कहीइस ऑडिशन कार्यक्रम में चंबा सदर के विधायक नीरज नैय्यर बिशेष रूप से उपस्थित रहे।कार्यक्रम में आयोजक की ओर से सभी मुख्य अतिथियों और ऑडिशन के जजों को सम्मानित भी किया गया।इस अवसर पर उपायुक्त चंबा अपूर्व देवगन, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव , एसडीएम चंबा अरुण शर्मा, उपनिदेशक कृषि विभाग कुलदीप धीमान व तहसीलदार संदीप कुमार सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
himachaltehalakanews
More Stories
भारत में एकता और विविधता: हमारी असली पहचान:डॉक्टर चन्दन भारद्वाज
ई-केवाईसी और बेसिक सेफ्टी चेक करवाएं गैस उपभोक्ता
छात्राओं को बताया कि मासिक धर्म स्वच्छता और पोषण का महत्व