December 22, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

युवा महोत्सव में 250 युवा विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा

हमीरपुर 21 दिसंबर। नेहरू युवा केंद्र ने राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में जिला स्तरीय युवा महोत्सव एवं साइंस मेले का आयोजन किया, जिसमें एसपी भगत सिंह ठाकुर और एसडीएम संजीत सिंह मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
  इस अवसर पर एसपी ने युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि नशामुक्त युवा ही सशक्त और स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकते हैं। उन्होंने युवाओं से न केवल खेलकूद, सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों में हिस्सा लेने, बल्कि नशामुक्त समाज के निर्माण में भी सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
 एसडीएम ने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं और उनका सर्वांगीण विकास हमारे समाज की मजबूती का आधार है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा निखारने का मंच प्रदान करते हैं।
 इस महोत्सव में जिले के 6 महाविद्यालयों और 11 वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के लगभग 250 विद्यार्थियों ने भाग लिया। नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर के जिला युवा अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि महोत्सव में आयोजित की गई सात प्रतियोगिताओं के विजेताओं को कुल 60 हजार रुपये के नकद पुरस्कार, प्रमाण पत्र और स्मृति चिह्न दिए गए। कार्यक्रम में युवाओं की जानकारी के लिए विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनियां भी लगाई गईं। इनमें जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, डाक विभाग, डीआरडीए के स्वयं सहायता समूह, आयुष विभाग, लाडली फाउंडेशन और अन्य संस्थाओं का खास योगदान रहा।
  इस अवसर पर होमगार्ड्स के कमांडेंट विनय सिंह, महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. प्रमोद पटियाल, युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के युवा सेवा अधिकारी विवेक वर्मा और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय महाविद्यालय के प्राचार्य प्रकाश ठाकुर, अपूर्वा शर्मा, विभिन्न कालेजों के प्राचार्यों, विभागीय अधिकारियों, नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर के कार्यक्रम एवं लेखा सहायक विजय भारद्वाज, किशोर चंद, युवा स्वयंसेवी अभिषेक आदि का खासा योगदान रहा।
——–
इन्हें मिले पुरस्कार
मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता में अंशिका प्रथम, सारांश राणा द्वितीय, प्रियांशु एवं चंचल तृतीय रहे। साइंस एंड टेक्नोलाजी प्रोजेक्ट समूह प्रतियोगिता में हिम अकादमी स्कूल ने पहला, स्थानीय डिग्री कालेज ने दूसरा और गुरुकुल स्कूल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
वाद-विवाद प्रतियोगिता में अंकिता शर्मा ने पहला, शौर्या ठाकुर ने दूसरा और साधिक ने तीसरा स्थान हासिल किया। पेंटिंग में ज्योति पहले, शगुर दूसरे और तनिष्का ठाकुर तीसरे स्थान पर रही। साइंस एग्जीबिशन एकल में भास्वाना ने पहला, प्रांशी शर्मा ने दूसरा और आशीष कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। डांस प्रतियोगिता में डिग्री कालेज हमीरपुर पहले, शुभम कला मंच कांगू दूसरे और डिग्री कालेज नादौन का दल तीसरे स्थान पर रहा है।