March 14, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

युवा संवादशाला जिले से रवि पटियाल को मिली बड़ी जिम्मेदारी

गौरमतलब है कि 31 जनवरी 2024 को प्रदेश के मुख्यमंत्री सुक्ख विंद्र सिंह सुक्खू के साथ प्रदेश के संयोजक रविकांत रत्न शर्मा की अगुआई में सभी युवा संवाद के कार्यकर्ता मिले। मुख्यमंत्री सुखबिंद्र सिंह सुक्खू ने युवा संवाद की पहल को मंजूरी दी और संगठन से जुड़े सभी सिद्धांतों को मंजूरी दी कि उन्हें पार्टी और प्रशासन की तरफ से पूर्ण सहयोग मिलेगा।

संगठन का कार्यकर्ता यदि निस्वार्थ भाव से सरकार की छात्र पात्रता को आम जनमानस तक पहुंचाना चाहता है तो ये निसंदेह कदम है और ये भविष्य में मील का पत्थर साबित होगा। इस एकजुटता में शामिल होने के लिए पूरे प्रदेश में प्रबंधन समिति का गठन किया गया, जिसमें प्रमुख राम ठाकुर को समिति का अध्यक्ष और अनूप शर्मा को सोशल मीडिया प्रमुखों के साथ चुना गया।

इसी क्रम में होनहार किशोरी प्रतिभा के धनी रवि पटियाल को हमीरपुर जिले का अध्यक्ष बनाया गया है। चंबा से गुलाम कादिर कांगड़ा से बनबीर ठाकुर, कुल्लू से सोम प्यारे, जिला बिलासपुर से राकेश कुमार, जिला मंडी से हेतराम, शिमला से बिबिया जी प्रमुख होंगे।