ऊना, 24 मई :- युवाओं को बढ़ते नशों के प्रभाव व यौन अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से रावमापा कुठार कलां व राउपा जनकौर में जिला बाल सरंक्षण इकाई ऊना द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस जागरूकता शिविर में बच्चों को नशों, यौन अपराधों से बच्चों की सुरक्षा अधिनियम 2012 व स्वापक औषधि और मनोदैहिक पदार्थ अधिनियम 1985, साइबर क्राइम, बाल विवाह व बाल मजदूरी के प्रति स्कूली बच्चों को जागरूक किया गया।
यह जानकारी देते हुए जिला बाल संरक्षण अधिकारी कमलदीप सिंह ने बच्चों व अध्यापकों को समाज के हर व्यक्ति तक इस जागरूकता संदेश पहुंचाने की अपील की ताकि इन बुराईयों से समाज को बचाया जा सके।इस मौके पर रावमापा कुठार कलां के प्रधानाचार्य रमण कांत विज, राउपा जनकौर की मुख्यध्यापिका मीनाक्षी शर्मा, संरक्षण अधिकारी अभिमन्यू कपूर सहित स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा।
More Stories
बेरोजगार युवाओं को रोजगार पाने का सुनहरा अवसर, पढ़े पूरी खबर विस्तार से
भारत में एकता और विविधता: हमारी असली पहचान:डॉक्टर चन्दन भारद्वाज
ई-केवाईसी और बेसिक सेफ्टी चेक करवाएं गैस उपभोक्ता