March 15, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

राखी प्रतियोगिता’ के साथ दिया भाई-बहन के प्रेम का अमिट संदेश

ज्वालामुखी : डी०ए०वी०पब्लिक स्कूल भड़ोली में प्रधानाचार्य श्री सुरजीत कुमार राणा जी की अध्यक्षता में ‘राखी बनाओ’ प्रतियोगिता का आयोजन कक्षा छठी से आठवीं तक के बच्चों के लिए किया गया जिसमें बच्चों ने तरह-तरह की रंग-बिरंगी सुंदर राखियाँ सजा कर सबका मन मोह लिया। इस प्रतियोगिता में कक्षा छठी से पटेल सदन की टविशा जैन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर सुभाष सदन की मन्नत रही और तीसरा स्थान नेहरू सदन की छठी हरी की छात्रा श्रेया ने प्राप्त किया। सातवीं कक्षा में प्रथम स्थान पर पटेल सदन का सातवीं नीली का छात्र अद्विक कौंडल रहा ,वहीं दूसरे स्थान पर सुभाष सदन की सातवीं नीली की छात्रा आर्यन्ता रही व तीसरे स्थान पर गाँधी सदन से सातवीं नीली की ही श्रेया रहीं। आठवीं कक्षा में गाँधी सदन की आठवीं नीली की सान्वी सौंधी ने प्रथम स्थान अर्जित किया तो गाँधी सदन की ही रूपांशी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और पटेल सदन की शाइन भारद्वाज ने तृतीय स्थान अर्जित किया। प्रधानाचार्य महोदय ने भी सभी बच्चों की रचनात्मकता की खूब प्रशंसा की और सभी बच्चों व अभिभावकों को इस पावन दिवस पर सहृदय शुभकामनाएँ दीं।