संवाद सहयोगी मझीन: राजकीय महाविद्यालय मझीन में सात दिवसीय शिविर के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि एवं रिसोर्स पर्सन श्री अमरजीत अत्री प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय खुंडियां रहे। प्राचार्य डॉक्टर चंदन भारद्वाज ने मुख्य अतिथि डॉक्टर अमरजीत अत्री का स्वागत किया। एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ सरवन ने बताया कि डॉ अमरजीत अत्री ने विद्यार्थियों को एन एस एस की शुरुआत,समाज में सीखने का महत्व एवं समाजीकरण के महत्व पर प्रकाश डाला। इसके साथ ही उन्होंने एनएसएस कैंप में मिली हुई हर सीख को आत्मसात करने की प्रेरणा दी।एनएसएस प्रोगाम ऑफीसर डॉ सरवन ने 7 दिनों में हुई विभिन्न गतिविधियों के विषय में जानकारी सांझा की।इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना, नाटी ,एकल नृत्य एवं गिद्दा की मनमोहक प्रस्तुतियां भी दी गई। अपने धन्यवाद भाषण में प्रोफेसर बलजीत जमवाल ने विद्यार्थियों को इस वर्ष के एनएसएस थीम ‘समभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता’ को अपने जीवन में अपनाने एवं सामाजिक कल्याण के कार्यों के लिए सदैव तत्पर रहने को प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि डॉ अमरजीत अत्री को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर समस्त विद्यार्थियों के साथ डॉक्टर सारिका, प्रोफेसर आरती गुप्ता, प्रोफेसर मुक्तामणि ,डॉक्टर नीलम ,प्रोफेसर मोहिनी, प्रोफेसर लकी एवं समस्त गैर शिक्षक वर्ग भी उपस्थित रहा।Prof Aarti Gupta Department of English Government Degree College Majheen
himachaltehalakanews
More Stories
उहल की महिलाओं ने सीखी मशरूम की खेती
रामचंद्र पठानिया ने खुथड़ीं स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों को बांटे पुरस्कार
बणी में किए जमीन के 15 इंतकाल