March 15, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठीपुरा में एक पेड़ मां के नाम” पौधारोपण कार्यक्रम ।

बिलासपुर : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठीपुरा, जिला बिलासपुर में “एक पेड़ मां के नाम” पौधारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत एनसीसी कैडेट्स ने स्कूल परिसर व अपने घरों के आसपास पौधारोपण किया। स्कूल प्रधानाचार्या निर्मला ठाकुर ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण में पौधों के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि, वन से वायु, वायु से आयु कहावत को ध्यान में रखते हुए, हमारे पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए पौधे लगाना बहुत महत्वपूर्ण है। जिस तरह से जंगलों की कटाई हुई है, ग्लोबल वार्मिंग सहित अन्य पर्यावरणीय मसलों को लेकर कई तरह की समस्याएं पैदा हुई हैं, उससे वैश्विक स्तर पर पर्यावरण काफी हद तक असंतुलित हुआ है। प्रकृति अपने तरीके से चीजों को संचालित करने का प्रयास कर रही है। हिमाचल प्रदेश में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो रही है, उससे साफ जाहिर होता है कि हमने कुदरत के साथ खेलने का प्रयास किया है। यह हमारे लिए एक तरह का पैगाम है कि हम अब भी संभल जाएं। यदि नहीं संभले तो आगामी दिनों में हमें और ज्यादा भयावह परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है।” उन्होंने कहा, ” पर्यावरण संतुलन बनाने के लिए सभी के लिए पौधारोपण करना जरूरी है। पौधों से ही प्रकृति की सुंदरता बढ़ती है। श्वास लेने के लिए शुद्ध वायु प्राप्त होती है। इसलिए हर नागरिक को कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। यह वैश्विक स्तर पर पर्यावरण को संतुलित करने की दिशा में अच्छा कदम साबित होगा। वनों का कटाव हमारे लिए समस्याएं पैदा कर रहा है। हमें इसे रोकना होगा। अगर हमने इसे मौजूदा समय में रोकने का प्रयास नहीं किया, तो हमें इसकी भारी कीमत चुकानी होगी।” एनसीसी प्रभारी अब्दुल मजीद ने बताया कि विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने इसमें बढ़-चढक़र भाग लिया। एनसीसी कैडेट्स और अध्यापकों ने बहुत उत्साह के साथ पेड़ लगाकर प्रण लिया कि हम इन सब पौधों का ध्यान रखेंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि इस पौधारोपण कार्यक्रम में एनसीसी के 50 कैडेट्स ने भाग लिया। इस मौके पर सभी अध्यापक व प्रधायपक उपस्थित रहे।