बिलासपुर : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला औहर, जिला बिलासपुर में सात दिवसीय एनएसएस कैंप के समापन दिवस की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सिमरू भटनागर जी ने की तथा उनके साथ एनएसएस प्रभारी श्री सुनील वर्मा लेक्चर इंग्लिश व जीवन लता जी लेक्चर हिंदी तथा अन्य अध्यापक विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान एनएसएस प्रभारी सुनील वर्मा ने साथ दिवसीय शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा सात दिवस में शिविर की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। स्कूल प्रधानाचार्या ने समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना राष्ट्र निर्माण की एक आधारशिला हैं।
जिससे प्रभावित होकर स्वयं सेवक व सेविकाएं सामाजिक उत्थान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करते हैं। एनएसएस के स्वयंसेवक खुद का ही नहीं बल्कि देश का भविष्य बनाते हैं। अपने अभिभाषण में उन्होंने एनएसएस कैंप के स्वयंसेवियों की जमकर तारीफ की।
उन्होंने सात दिनों में स्वयंसेवियों द्वारा दिन रात मेहनत करके विद्यालय परिसर को व गोद लिए गांव औहार को एकदम साफ सुथरा करने पर एनएसएस प्रभारी व बच्चों को विशेष रूप से बधाई दी। इसके अलावा प्रधानाचार्या ने सभी वॉलंटियर्स को स्मृति चिंह्न देते हुए सम्मानित किया तथा सात दिवसीय एनएसएस कैंप में अपनी उत्कृष्ट सेवा देने के लिए देने के लिए बेस्ट वॉलिंटियर शिवांगी गर्ल्स विंग से तथा गौरव वॉइस विंग से चयनित कर उन्हें सम्मानित किया गया। इसके अलावा बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
More Stories
बिजली मीटर की केवाईसी करवाएं धनेटा के उपभोक्ता
नशा मुक्त ऊना अभियान के तहत मास्टर ट्रेनरों के लिए कार्यशाला आयोजित
ऊना जिले में मतदाता सूचियों को अपडेट करने को विशेष अभियान