बिलासपुर : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठीपुरा, जिला बिलासपुर में बाल मेले का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्या निर्मला ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि के तौर पर कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बाल मेले में कोठीपुरा पाठशाला के अधीनस्थ मिडल स्कूल न्याई सारली स्कूल के बच्चों ने भी भाग लिया। इस दौरान बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसमें एकल गान, समूहगान, लोक नृत्य, म्यूजिकल चेयर, कविता पाठ, योगा, लेखन प्रतियोगिता आदि अलग-अलग गतिविधियां कक्षा बार करवाई गई।
लेखन प्रतियोगिता में आठवीं कक्षा के लवीश ने प्रथम और शुभम ने द्वितीय स्थान हासिल किया। म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में आठवीं कक्षा के दीक्षांत ने बाजी मारी। सोलो सॉन्ग में आठवीं कक्षा की कृतिका ने प्रथम, सातवीं कक्षा के अनमोल तथा आयुष ने द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया। समूहगान में कर्ण और उसके दोस्तों ने प्रथम व शुभम और उसके दोस्तों ने दूसरा स्थान हासिल किया। इसके अलावा ग्रुप डांस में शाहिना और उसकी सहेलियों ने प्रथम व मानवी और उसकी सहेलियों ने द्वितीय स्थान हासिल किया। प्रधानाचार्या निर्मला ठाकुर ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों में कला और नवीन ज्ञान के प्रति रुझान बढ़ाने बच्चों को अपना कौशल दिखाने और पठन कौशल के विकास के उद्देश्य से इस बाल मेले का आयोजन किया गया है। जिसमें कक्षा 6 से 8 के बालक बालिकाओं ने कार्यक्रम में भाग लिया। साथ ही उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा नवाचार है, जिसका शिक्षा के क्षेत्र में अद्भुत परिणाम देखने को मिलेगा। कार्यक्रम के अंत स्कूल प्रधानाचार्या द्वारा विजेता रहे बच्चों को सम्मानित किया गया।
More Stories
बिजली मीटर की केवाईसी करवाएं धनेटा के उपभोक्ता
नशा मुक्त ऊना अभियान के तहत मास्टर ट्रेनरों के लिए कार्यशाला आयोजित
ऊना जिले में मतदाता सूचियों को अपडेट करने को विशेष अभियान