March 14, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठीपुरा में स्वयंसेवियों को साइबर धोखाधड़ी व साइबर फ्रॉड बारे किया जागरूक!

संवाद सहयोगी बिलासपुर अब्दुल: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठीपुरा, जिला बिलासपुर में आज सात दिवसीय एनएसएस कैंप का तीसरा दिन रहा। स्वयंसेवियों ने तीसरे दिन की शुरुआत प्रभात फेरी, योग और व्यायाम से की। तीसरे दिन बतौर रिसोर्स पर्सन के रूप में अधिवक्ता स्वतंत्र ठाकुर ने शिरकत की। उन्होंने स्वयंसेवियों को साइबर धोखाधड़ी व साइबर फ्रॉड से बचने के प्रति जागरूक किया। तेजी से डिजिटल हो रही दुनिया के लिए आज के समय में सबसे बड़ी समस्या हैकर्स, स्कैमर्स और फ्रॉड्स से बचना है। ऑनलाइन फ्रॉड, या साइबर फ्रॉड के केस आए दिन सुनने को मिलते हैं जैसे नौकरी का झांसा देकर पैसे मांगना, व्हाट्सएप, फेसबुक, फोन कॉल, कई साइटों के माध्यम से लॉटरी जीतना या नकली ग्राहक सेवा अधिकारी बता कर लोगों को लुटा जाता है। उन्होंने इंटरनेट मीडिया के दौर में विशेष कर त्योहारी दौर में साइबर वित्तीय धोखाधड़ी के मामलों की आशंका को ध्यान में रखते बच्चों से अपील कि वे ऐसे मामलों की तत्काल सूचना कहा कि साइबर अपराध की तत्काल सूचना देने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क सकते हैं और अपनी शिकायत को साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर दर्ज करें।। पिछले कुछ सालों से लोगों में ऑनलाइन शॉपिंग के बढ़ते क्रेज के कारण अक्सर लोग इंटरनेट मीडिया पर बंपर डिस्काउंट, लॉटरी या फिर इनामी विज्ञापनों के झांसे में आ जाते हैं। ऐसे में पहले यह सुनिश्चित कर लें कि इस्तेमाल की जा रही वेबसाइट प्रमाणित और सुरक्षित है या नहीं।उन्होंने कहा कि अगर संभव है तो कोशिश करें कि ऑनलाइन साइट्स से सामान मंगवाते समय कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन चुने ताकि आपकी बैंक और कार्ड डिटेल साइबर अपराधियों के हाथ न लग सके। उन्होंने कहा कि ओटीपी भी शेयर न करें। साथ ही उन्होंने  युवाओं से अपील की है कि वे साइबर अपराधों से सावधान रहें और अपने परिवार के सदस्यों को भी जागरूक करें। इस मौके पर सभी अध्यापक व प्राध्यापक उपस्थित रहे।