आज दिनांक 14 फरवरी 2025 को पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय हमीरपुर में पीएम श्री योजना के अंतर्गत साझेदारी कार्यक्रम (Twining program) के तहत पीएम श्री शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा राजकीय बालक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हमीरपुर के छात्रों ने विद्यालय की शैक्षिक प्रणाली की समझ विकसित करने के लिए विद्यालय भ्रमण किया। इस भ्रमण का उद्देश्य शैक्षणिक सहयोग को सुगम बनाना, अध्ययन तकनीकों का आदान-प्रदान करना तथा छात्रों को नई शिक्षण पद्धतियों, संसाधनों और सुविधाओं से परिचित कराना है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हमीरपुर के दस विद्यार्थियों के साथ दो शिक्षिकाओं ने भ्रमण किया। छात्रों का मार्गदर्शन के लिए गणित व्याख्याता श्रीमती ममता कश्यप और जीव-विज्ञान व्याख्याता श्रीमती अचला शर्मा भी साथ रहे। विद्यार्थियों ने पीएम श्री से संबंधित कार्यों एवं केन्द्रीय विद्यालय हमीरपुर में हो रहे कार्यक्रमों के बारे में जानकारी प्राप्त की। छात्रों ने विद्यालय भ्रमण के दौरान भाषा प्रयोगशाला, खिलौना पुस्तकालय( Toy library), खेल मैदान, पुस्तकालय, कार्यानुभव कक्ष, कला कक्ष, संगणक प्रयोगशाला आदि का भ्रमण कर बच्चों के कार्य को देखा एवं उनके बारे में संबंधित शिक्षकों से चर्चा की। प्राचार्य कक्ष में प्राचार्य श्री सुनील चौहान ने विद्यार्थियों से विद्यालय, विद्यालय की उपलब्धियों और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्विति पर चर्चा की।इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य श्री सुनील चौहान ने विद्यार्थियों को पीएम श्री योजना एवं इस योजना से विद्यालय की प्रगति एवं छात्रों को होने वाले लाभ की जानकारी दी । इस प्रकार के भ्रमण से आपस में सीखने को बढ़ावा मिलता है और विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का विकास होता है।
himachaltehalakanews
More Stories
ऊना में प्रचार वाहन से एच.आई.वी. जागरूकता की मुहिम
अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की सख्ती,खनन नियमों के उल्लंघन पर जेसीबी जब्त
मुख्यमंत्री ने सुजानपुर के लिए की जल शक्ति मंडल व इसीएचएस अस्पताल की घोषणा