December 27, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

राजेंद्र राजन बच्चों के लिए बने मसीहा, अपने घर में बच्चों के लिए बनाई लाइब्रेरी!

हमीरपुर 2 मई:- हमीरपुर जिला मुख्यालय से करीब 3 किलोमीटर दूर बलह गांव में स्कूल और कॉलेज के छात्रों के लिए एक लाइब्रेरी खोली गई है। यह पुस्तकालय लेखक एवं समाजसेवी राजेंद्र राजन के प्रयासों से बनी है जिन्होंने अपने मकान के एक भाग को लाइब्रेरी बनाने के लिए समर्पित किया है । राजेंद्र राजन ने बताया कि उनके दिवंगत पुत्र अभिषेक की स्मृति में यह लाइब्रेरी खोली गई है । राजेंद्र राजन ने बताया की लाइब्रेरी में पुस्तकें रोटरी क्लब हमीरपुर की ओर से भी उपलब्ध करवाई जा रही हैं। प्रतिभाशाली छात्र इस लाइब्रेरी में नीट जेईई और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकों का अध्ययन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह लाइब्रेरी निशुल्क है तथा इसका औपचारिक लोकार्पण स्थानीय विधायक आशीष शर्मा और रोटरी क्लब के प्रधान राकेश ठाकुर व अन्य सदस्य करेंगे। लाइब्रेरी का उद्घाटन 14 मई को किया जाएगा ।

राजेंद्र राजेंद्र ने गांव व आसपास के छात्रों को भी इस लाइब्रेरी से लाभ उठाने के लिए आमंत्रित किया है। उनका कहना है कि लाइब्रेरी में विशेष विषयों के अलावा अन्य ऐतिहासिक और समाजिक सरोकारों से फलीभूत पुस्तकें भी उपलब्ध है। उन्होंने बताया की अंतर्राष्ट्रीय लेखकों की पुस्तकें और और देश व प्रदेश से संबंध रखने वाले साहित्यकारों की रचनाएं भी उपलब्ध होगी।