December 27, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

राज्यपाल के प्रस्तावित दौरे को लेकर उपायुक्त ने की बैठक

ऊना, 23 जून – उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने आज 26 व 27 जून को हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल के ऊना जिला के प्रस्तावित दौरे को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को राज्यपाल के दौरे को लेकर उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल 26 जून को ऊना पहुंचेगें तथा 27 जून को हरोली से कांगड़ मैदान तक नशे के खिलाफ आयोजित होने वाली ब्रिस्क वाॅक को हरी झंडी देकर रवाना करेंगे। लगभग साढे़ तीन किलोमीटर की यह ब्रिस्क वाॅक हरोली से शुरू होकर कांगड़ के मैदान में पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि राज्यपाल हरोली के कांगड़ मैदान आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। उपायुक्त ने ब्रिस्क वाॅक के लिए की जा रही विभिन्न तैयारियों को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों से फीड बैक लिया तथा इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। साथ ही संबंधित विभागीय अधिकारियों को इस दौरान पेयजल व बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित बनाने के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अस्थाई मेडिकल पोस्ट भी स्थापित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने कार्यक्रम के दौरान समुचित साफ-सफाई व्यवस्था बनाए रखने को भी कहा।

इसके अतिरिक्त उन्होंने पुलिस विभाग को सुरक्षा की दृष्टि से भी उचित कदम उठाने के भी निर्देश दिए।बैठक में पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर, उप मुख्यमंत्री के ओएसडी धनबीर ठाकुर, एसडीएम ऊना विश्व मोहन देव चैहान, एसडीएम हरोली विशाल शर्मा, सहायक आयुक्त वरिन्द्र शर्मा, सीएमओ संजीव वर्मा, जिला कल्याण अधिकारी अनीता शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी सतनाम सिंह व गैर सरकारी संस्था गुंजन के प्रतिनिधियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।