March 14, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

राज्य स्तरीय 11वीं सीनियर पुरुष वर्ग हॉकी प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा जिला चंबा:विधायक नीरज नैयर

चंबा, 11अक्तूबर: सदर विधायक एवं अध्यक्ष जिला हॉकी एसोसिएशन नीरज नैयर की अध्यक्षता में आज राज्य स्तरीय 11वीं सीनियर पुरुष वर्ग हॉकी प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर कार्यकारी समिति व जिला के हॉकी खिलाड़ियों और विभिन्न हॉकी क्लब के सदस्यों के साथ एक संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। नीरज नैयर ने बताया कि राज्य स्तरीय 11वीं सीनियर पुरुष वर्ग हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन चंबा के ऐतिहासिक चौगान में 27 से 30 अक्तूबर तक किया जाएगा । उन्होंने प्रदेश के सभी जिला सचिवों से आग्रह किया है 15 अक्तूबर तक अपनी अपनी एंट्रीज जमा करवाना सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने हॉकी एसोसिएशन चंबा के सभी पदाधिकारी से प्रतियोगिता आयोजन को लेकर आवश्यक तैयारियां संपूर्ण करने को भी कहा । बैठक में सचिव मुकेश बेदी,जिला खेल अधिकारी रूपेश कुमार सहित जयराज, हरिराम, परमजीत मेहरा, ऋतेश ठाकुर सहित जिला हॉकी एसोसिएशन की कार्यकारी समिति के विभिन्न सदस्य मौजूद रहे।