ऊना, 19 मई :- गगरेट उपमंडल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कलोह में क्षेत्र के लगभग 15 विद्यालयों के विज्ञान विषय में अध्ययनरत छात्रों के लिए एक शिक्षा वेब-3 मेटावर्स इवेंट आयोजित किया गया। जिला प्रशासन ऊना द्वारा क्रयूसफेयर तथा आईसीपी इंडिया हब के सहयोग से आयोजित इस एक दिवसीय कार्यशाला में भविष्य की प्रौद्योगिकी मैटावर्स से संबंधित विभिन्न एप्लीकेशन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर क्रयूसफीयर के संस्थापक दीपक गोयल सहित विषय से जुड़े अन्य विशेषज्ञों द्वारा सूचना प्रौद्योगिकी के नवीनतम उन्नयनों को चर्चा और प्रदर्शन के माध्यम से प्रस्तुत किया।
कार्यशाला में गगरेट विधानसभा क्षेत्र के विधायक चैतन्य शर्मा तथा उपायुक्त ऊना राघव शर्मा विशेष रूप से उपस्थित हुए। विधायक चैतन्य शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी के बढ़ते प्रचलन से मनुष्य का जीवन आसान हो गया है। उन्होंने स्कूली छात्रों से आग्रह किया कि वे भविष्य की चुनौतियों तथा आवश्यकताओं के मध्य नजर अपना करियर चुनें। उन्होंने जिला प्रशासन तथा सहयोगी आयोजकों का गगरेट विधानसभा क्षेत्र में इस कार्यशाला के आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम आयोजन के विषय में अधिक जानकारी देते हुए उपायुक्त राघव शर्मा ने बताया कि इस शिक्षा वेब3 मेटावर्स इवेंट आयोजन का उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में वेब3 की क्रांतिकारी संभावनाओं और इसके अनुप्रयोग को परिभाषित करके विज्ञान विषय से जुड़े स्कूली छात्र छात्राओं में भविष्य की सूचना प्रौद्योगिकी के संबंध में ज्ञान व शौक विकसित करना है।
उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर भविष्य में इस प्रकार की और भी कार्यशालाएं ऊना जिला में आयोजित की जाएंगी।इस अवसर पर एसडीएम गगरेट सोमिल गौतम, डीएसपी अंब वसुधा सूद, स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक ढडवाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
More Stories
भारत में एकता और विविधता: हमारी असली पहचान:डॉक्टर चन्दन भारद्वाज
ई-केवाईसी और बेसिक सेफ्टी चेक करवाएं गैस उपभोक्ता
छात्राओं को बताया कि मासिक धर्म स्वच्छता और पोषण का महत्व