January 18, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन परियोजना पर जन परामर्श बैठक आयोजित

ऊना, 9 जनवरी। राष्ट्रीय राजमार्ग 503 (अंब से झलेड़ा) और राष्ट्रीय राजमार्ग 70 (नया एनएच 03, जालंधर-होशियारपुर-गगरेट-अंब-नदौन) के फोरलेन विस्तारीकरण के लिए गुरुवार को ऊना में जन परामर्श बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त ऊना महेंद्र पाल गुर्जर ने की।परियोजना की क्रियान्वयन एजेंसी द्वारा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के सहयोग से आयोजित इस बैठक में संबंधित उपमंडलों के एसडीएम, जन प्रतिनिधि और अन्य हितधारकों ने भाग लिया।बैठक के दौरान मार्ग संरेखण प्रस्ताव (अलाइनमेंट प्रपोजल) पर विस्तार से चर्चा हुई। हितधारकों ने मूल्यवान सुझाव दिए, जिन पर अतिरिक्त उपायुक्त ने क्रियान्वयन एजेंसी को विचार कर अंतिम विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी पहलुओं को पहले से ही ध्यान में रखते हुए अंतिम विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करें, ताकि आगे परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया में किसी प्रकार की दिक्कत न हो।बैठक में एसडीएम अंब सचिन शर्मा, एसडीएम बंगाणा सोनू गोयल, एसडीएम गगरेट सौमिल गौतम, एसडीएम ऊना विश्वमोहन देव चौहान, विभिन्न हितधारक, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी और क्रियान्वयन एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।