December 27, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

राष्ट्रीय लोक अदालत में 1867 मामलों का निपटारा

हमीरपुर 13 मई:- जिला के तीनों न्यायिक परिसरों हमीरपुर, बड़सर और नादौन में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत लगाई गई। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव अनीष कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के समक्ष कुल 6024 मामले लाए गए, जिनमें से 1867 मामलों का निपटारा कर दिया गया। इन मामलों में कुल 79,94,478 रुपये की राशि जमा की गई। मोटर वाहन अधिनियम से संबंधित कुल 4522 मामलों में से 1219 का निपटारा किया गया और इनमें 13,51,500 की जुर्माना राशि जमा की गई।अभियोग-पूर्व के कुल 711 मामलों में से 177 का निपटारा किया गया और इनमें 5,51,050 रुपये जमा हुए। इनके अलावा अन्य 791 मामले भी राष्ट्रीय लोक अदालत के समक्ष लाए गए, जिनमें से 471 का निपटारा कर दिया गया और इनमें 60,91,928 रुपये की राशि जमा की गई।

अनीष कुमार ने बताया कि अदालतों में लंबित मामलों के त्वरित निपटारे के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत एक बहुत ही अच्छा माध्यम है। इसमें विभिन्न मामलों का निपटारा आपसी सहमति से तुरंत कर दिया जाता है। आम लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत का भरपूर लाभ उठाना चाहिए, क्योंकि इससे उनके धन और समय की बचत होती है।