बड़सर 23 अप्रैल:- विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के सही क्रियान्वयन के लिए और इसके माध्यम से एक विकसित एवं आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए प्रत्येक नागरिक को अपना सक्रिय योगदान देना होगा। रविवार को सेवन स्टार इंटरनेशनल स्कूल बणी में ‘शिक्षा से आत्मनिर्भर भारतञ विषय पर आयोजित ज्ञानोत्सव-2023 में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि किसी भी देश और समाज के निर्माण में शिक्षा सबसे बड़ी भूमिका अदा करती है। इसके बिना हम विकास की कल्पना ही नहीं कर सकते हैं।उन्होंने कहा कि भारत में युगों-युगों से बहुत ही समृद्ध गुरु-शिष्य परंपरा रही है। दुर्भाग्यवश, किन्हीं कारणों से हमारी शिक्षा व्यवस्था में भी कई विकृतियां आ गईं, जिससे हमारे समाज में कई नैतिक मूल्यों का लगातार ह्रास होता चला गया। आज हम अपने अधिकारों के प्रति तो सजग रहते हैं, लेकिन देश और समाज के प्रति अपने कर्तव्यों से पीछे हट जाते हैं। इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि आजादी के बाद भारत में समय-समय पर शिक्षा नीति में बड़े बदलाव किए गए थे और अब देश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 लागू की जा रही है।
उन्होंने कहा कि कोई भी नीति तभी अच्छे परिणाम लाती है, जब इससे जुड़े सभी अंग कर्तव्यनिष्ठा और आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हैं। इंद्र दत्त लखनपाल ने सभी शिक्षाविदों, शिक्षकों, विद्यार्थियों और आम नागरिकों से देश व समाज के प्रति अपने सभी कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के सफल एवं सकारात्मक क्रियान्वयन में अपना सक्रिय योगदान देने की अपील भी की। इससे पहले सेवन स्टार इंटरनेशनल स्कूल में पहुंचने पर शिक्षाविदों, स्कूल के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने इंद्र दत्त लखनपाल का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
इसके बाद उन्होंने दीप प्रज्जवलन के साथ ज्ञानोत्सव-2023 का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जाने-माने शिक्षाविदों ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम में सेवन स्टार इंटरनेशनल स्कूल के एमडी संदीप कंवर, बीडीसी सदस्य विपिन कुमार, भकरेड़ी पंचायत के उपप्रधान लवली, पूर्व प्रधान रमेश चंद, ब्लॉक कांग्रेस महासचिव अश्वनी शर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी अनुपम शर्मा, नैन-रप्पड़ मंडल के अध्यक्ष राजीव पटियाल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जगदीश ठाकुर और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।-0-
More Stories
बिजली मीटर की केवाईसी करवाएं धनेटा के उपभोक्ता
नशा मुक्त ऊना अभियान के तहत मास्टर ट्रेनरों के लिए कार्यशाला आयोजित
ऊना जिले में मतदाता सूचियों को अपडेट करने को विशेष अभियान