November 23, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

रा० व०मा ०पाठशाला औहर जिला बिलासपुर में एनएसएस स्वयं सेवकों ने निकाली प्रभात फेरी।

बिलासपुर : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला औहर जिला बिलासपुर में एनएसएस शिविर के पांचवें दिन स्वयं सेवकों ने प्रभात फेरी व योगाभ्यास के साथ दिन की शुरुआत की। उसके बाद सभी स्वयंसेवियों ने माता रुक्मणी देवी का भ्रमण किया और स्वयं सेवकों ने माता रुक्मणी देवी मंदिर परिसर की साफ सफाई की। एनएसएस प्रभारी श्री सुनील वर्मा व श्रीमती जीवन लता व स्वयं सेवकों ने मुख्य अथिति का स्वागत किया। पांचवें दिन के शैक्षणिक सत्र में श्री राम पाल एस एच ओ फोरलेन ट्रैफिक ने मुख्य अथिति के रूप में शिरकत की तथा स्वयं सेवकों को यातायात नियमों की जानकारी व नशे से दूर रहने की सलाह दी। इस दौरान उन्होंने स्वयंसेवियों को यातायात नियम बताए और उन्हें नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया। इसके साथ उन्होंने बाइक चलाते समय हेलमट पहनने, दो पहिया वाहनों पर दो से अधिक सवारी न बैठाने तथा चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट का उपयोग करने, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन न चलाने, ओवर स्पीड में वाहन न चलानें, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन व इयरफोन का प्रयोग न करने की सलाह भी दी। साथ ही उन्होंने बच्चों को सड़क सुरक्षा संकेतो के प्रति जागरूक किया गया। इस मौके पर पाठशाला की प्रधानाचार्य श्रीमती सिमरो भटनागर व पाठशाला के अन्य अध्यापक भी उपस्थित रहे।