बिलासपुर: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठीपुरा की कक्षा बारहवीं की छात्रा कनिका शर्मा ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रघुनाथपुरा में आयोजित 32वीं सब डिविजनल लेवल चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस के मैथ ओलंपियाड के सीनियर सेकेंडरी वर्ग में पहला स्थान हासिल किया। स्कूल प्रधानाचार्या निर्मला ठाकुर एवं मैथ्स फैकल्टी के शिक्षकों ने स्कूल पहुंचने पर विजेता रही कनिका शर्मा को सम्मानित कर आशीर्वाद दिया।प्रधानाचार्या निर्मला ठाकुर ने कहा कि साइंस कांग्रेस के मैथ ओलंपियाड के सीनियर वर्ग में हमारे स्कूल को छात्रा ने प्रथम स्थान हासिल कर स्कूल के शैक्षणिक माहौल का लोहा मनवाया है। उन्होंने इसे स्कूल की एक बड़ी उपलब्धि बताया है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन का मुख्य उद्वेश्य बच्चों में छुपी प्रतिभा को बाहर लाना है। उन्होंने सभी बच्चों से इस तरह की प्रतियोगिताओं मैं बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए भी प्रेरित किया।
himachaltehalakanews
More Stories
बिजली मीटर की केवाईसी करवाएं धनेटा के उपभोक्ता
नशा मुक्त ऊना अभियान के तहत मास्टर ट्रेनरों के लिए कार्यशाला आयोजित
ऊना जिले में मतदाता सूचियों को अपडेट करने को विशेष अभियान