आज के एनएसएस कैंप के चौथे दिन के प्रातः कालीन सत्र की शुरुआत डॉक्टर शालिनी जो की योगा इंस्ट्रक्टर है ने योग के माध्यम से की तथा एनएसएस स्वय सेवियो को योग के बारे में अवगत करवाया इसके उपरांत जीएसएस औहर ने जो गांव गोद लिया है उसमें जो शीतला माता मंदिर जो कि यहां पर प्रसिद्ध शक्तिपीठ है उसके आसपास की सफाई की तथा विश्राम के समय सभी स्वयम सेवियो व एनएसएस प्रभारी सुनिल वर्मा व अन्य स्टाफ़ सदस्य ने भजन कीर्तन करके शीतला मां कि महिमा का गुनगान किया भोजन के उपरांत शैक्षणिक सत्र में पूर्व प्राध्यापक श्री अनंत राम मिश्रा जी ने अपनी उपस्थिति रिसोर्स पर्सन के रूप में दर्ज करवाई तथा अपने जीवन के अनुभव के बारे में बच्चों को अवगत करवाया।
himachaltehalakanews
More Stories
बिजली मीटर की केवाईसी करवाएं धनेटा के उपभोक्ता
नशा मुक्त ऊना अभियान के तहत मास्टर ट्रेनरों के लिए कार्यशाला आयोजित
ऊना जिले में मतदाता सूचियों को अपडेट करने को विशेष अभियान