आज दिनाक 22/11/2023 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के अग्निहोत्री केमार्गदर्शन में राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के अधीन जिले के रेडरिबन क्लबों के नोडल अधिकारिओं व पीयर एजुकेटर के लिए मुख्य चिकित्साअधिकारी कार्यालय हमीरपुर के सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशालाका आयोजन किया गया1 इस कार्यशाला की अध्यक्षता डॉ आर० के० अग्निहोत्रीद्वारा की गई1 आज के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला के 10 शिक्षणसंसथान शामिल रहे 1 इसी तरह का प्रशिक्षण कार्यक्रम पिछले कल अन्य 10संस्थानों के लिये बसंत रिसोर्ट में आयोजित किया गया था 1इस अवसर पर डॉ अग्निहोत्री, ज़िला एड्स नियंत्रण कार्यक्रम अधिकारी डॉसुनील वर्मा व ज़िला जन सूचना एवम शिक्षण अधिकारी सुरेश शर्मा नेकार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागिओं को रेड रिबन क्लबों की उपयोगिता, एड्सनियंत्रण में उनके महत्वपूरण योगदान के वारे में विस्तार से जानकारीप्रदान की1इस अवसर पर अपने सन्देश में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० अग्निहोत्री नेकहा कि एच् . आई . वी एड्स के समस्त नये संक्रमणों को ख़त्म करना , एच्. आई . वी एड्स से होने वाली मृत्यु को शून्य करना, और एड्स रोगियों केसाथ होने वाले भेदभाव को ख़त्म करना आज हमारी प्राथमिकता है l इसके लिएहमें सुरक्षित यौन सम्बन्ध, स्वेच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देकर तथा माँ सेबच्चे में संचारित होने वाले संक्रमण को भी पूर्ण रूप से समाप्त करना हैl उन्होंने यह भी कहा कि हम सभी लोगों को अपना एच० आई० वी० जांच करवानेके लिए प्रेरित करना होगा ताकि समय पर पता चलने से इस सम्बन्ध में सभीआवश्यक कदम उठाकर शरीर को हने वाले नुकशान से बचा जा सके 1 उन्होंने एच०आई० वी० जांच के साथ-2 हेपेटाइटिस बी और सी0 की जांच करवाने की आवश्यकतापर जोर दिया, जिन के कारण भि स्वास्थ्य को बहुत खतरा हो रहा है और जिलामें इन दोनों रोगों का भी खतरा बढ़ रहा है 1उन्होंने शादी से पहले इनरोगों की जानकारी के लिए प्री मेरिटल काउंसलिंग को भी बढ़ावा देने की बातकी 1 उन्होंने स्वेच्छिक जांच एवम परामर्श केंद्र की उपयोगिता, ए. आर. टी. के महत्व के बारे में भी जानकारी प्रदान की l हिमाचल प्रदेश एड्सनियंत्रण समिति द्वारा एच् आई वी एड्स पीड़ितों के लिए दी जाने वालीआर्थिक सहायता सम्बधी योजनायों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी lइस कार्यशाला में राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर, भोरंज, राजकीय बहुतकनीकीसंस्थान हमीरपुर, आई टी आई भोरंज, आई टी आई रेल,नालंदा कॉलेज ऑफ़ एजुकेशनहमीरपुर, होटल मैनेजमेंट संस्थान हमीरपुर, कृष्णा होटल मैनेजमेंट23संस्थान हमीरपुर, डा० राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर व जे० पी० आई टीआई समीरपुर के रेड रिबन क्लबों के कार्यक्रम अधिकारिओं और पीर एजुकेटरशामिल रहे1
himachaltehalakanews
More Stories
ऊना में प्रचार वाहन से एच.आई.वी. जागरूकता की मुहिम
अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की सख्ती,खनन नियमों के उल्लंघन पर जेसीबी जब्त
मुख्यमंत्री ने सुजानपुर के लिए की जल शक्ति मंडल व इसीएचएस अस्पताल की घोषणा