November 23, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

लंबलू और हमीरपुर में जगाई आपदा प्रबंधन जागरुकता की अलखलोक कलाकारों ने गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दी जानकारी

हमीरपुर 09 अक्तूबर। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) हमीरपुर द्वारा एक अक्तूबर से 15 अक्तूबर तक डिजास्टर रिस्क रिडक्शन यानि आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर आयोजित किए जा रहे जागरुकता कार्यक्रम ‘समर्थ-2024’ के तहत बुधवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लंबलू और हमीरपुर के अंतर्राज्यीय बस अड्डे पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। बुधवार सुबह लंबलू में आयोजित जागरुकता कार्यक्रम में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबद्ध नटराज कला मंच के लोक कलाकारों ने गीत-संगीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्कूल के विद्यार्थियों, शिक्षकों और अन्य स्थानीय लोगों को आपदा से बचाव के उपायों और सुरक्षित भवन निर्माण के प्रति जागरुक किया। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षित भवन निर्माण, आपदाओं से सुरक्षा और पारिवारिक आपातकालीन योजना से संबंधित पठनीय सामग्री भी वितरित की गई। इसी सांस्कृतिक दल के लोक कलाकारों ने बुधवार दोपहर बाद हमीरपुर के अंतर्राज्यीय बस अड्डे पर भी लोगों को गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आपदा प्रबंधन और सुरक्षित भवन निर्माण की जानकारी दी।