March 13, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

लंबलू, गसोता, भीड़ा और अन्य गांवों में आंशिक रूप से बाधित रहेगी बिजली

हमीरपुर । विद्युत सब स्टेशन मट्टनसिद्ध में ट्रांसफार्मरों की मरम्मत के चलते 21, 22, 23 और 24 मार्च को गांव डुग्घा, दो सड़का, मोहीं, बल्ह ब्राह्मणी, कठल, जमली, तरोपका, बोहणी, लंबलू, बरोहा, भीड़ा, टिक्कर, गसोता, बल्यूट, दखयोड़ा, कोहली, धरोग, चमनेड, समराला और आस-पास के गांवों में बिजली की आपूर्ति प्रतिदिन सुबह 10 से सायं 5 बजे तक कुछ समय के लिए बाधित रह सकती है। विद्युत सब स्टेशन के सहायक अभियंता सुरेश शर्मा ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।