ऊना, 21 दिसम्बर। हिमाचल प्रदेश के डिजिटल प्रौद्योगिकी और शासन विभाग द्वारा लिटिगेशन मैनेजमेंट सिस्टम के तहत राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआइसी) के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम में जिला स्तर पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए आयोजित की जा रही 6 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन हुआ। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना जतिन ने बताया कि इन कार्यशालाओं में जिला के सभी विभागों, बोर्डों और निगमों के कुल 163 अधिकारियों व कर्मचारियों को लिटिगेशन मैनेजमेंट सिस्टम (एलएमएस) के संबंध में प्रशिक्षित किया गया। उन्होंने बताया कि कार्यशाला में जिला कोर्ट, उच्च कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में दायर होने वाले मामलों को लिटिगेशन मैनेजमेंट सिस्टम पर एंटर करने और उनकी मॉनिटरिंग के संबंध में प्रशिक्षित किया गया है। उन्होंने सभी विभागों, बोर्डों और निगमों के अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने विभाग से संबंधित कोर्ट केसों को एलएमएस पर दाखिल करना सुनिश्चित बनाने को कहा ताकि वे समय पर इन मामलों की मॉनिटरिंग कर सकें।ई-जिला प्रबंधक ऊना साहित शर्मा ने बताया कि लिटिगेशन मैनेजमेंट सिस्टम प्रशिक्षण कार्यशाला के छठे दिन ऊना जिला के सभी बोर्डों और निगमों के अधिकारियों को इस संबंध में प्रशिक्षण देकर जागरूक किया गया।
himachaltehalakanews
More Stories
राजकीय प्राथमिक एवम् राजकीय माध्यमिक विद्यालय बटाहली ने कलस्टर स्तर पर वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया
उपभोक्ता 31 दिसम्बर तक विद्युत मीटर को आधार कार्ड से लिंक करना करें सुनिश्चित – सुनील कुमार
युवा महोत्सव में 250 युवा विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा