बैजनाथ 12 जनवरी :- मुख्य संसदीय सचिव कृषि, पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज किशोरी लाल ने शुक्रवार को बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के धार चढ़ियार की भिरडी पंचायत में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में शिरकत की। सीपीएस किशोरी लाल ने कहा कि सरकार लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए यथासम्भव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत हर बूथ में कार्यक्रम आयोजित होंगे और इन कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों की समस्या के स्थाई समाधान का प्रयास होगा। उन्होंने कहा कि जो काम सरकार के होंगे ऐसे कार्यों को सरकार के समक्ष रखा जाएगा । ग्राम पंचायत प्रधान तथा स्थानीय जनता की मांग पर किशोरी लाल ने पंचायत घर के शेड के लिए 3 लाख देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि खेल मैदान के लिए 15 लाख स्वीकृत कर दिये गए हैं। शीघ्र ही खेल मैदान का कार्य आरम्भ होगा, ताकि युवाओं को खेलने के लिए बढ़िया सुविधा उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि भिरड़ी में शमशान घाट के रास्ते के निर्माण के भी धनराशि उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने कहा कि चौबीन संसाई सड़क का निर्माण भी शीघ्र करवाया जाएगा, ताकि लोगों को सड़क की सुविधा उपलब्ध सके। उन्होंने मिडल स्कूल भवन की छत को भी शीघ्र बदलने का आश्वासन दिया।इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रधान विजय कुमार और स्थानीय लोगों, महिला मण्डल सदस्यों और पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा सीपीएस किशोरी लाल का जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने इस अवसर पर जनसमस्याओं को भी सुना। इसमे से अधिकतर समस्याओं को मौके पर निपटारा कर दिया गया और शेष समस्याओं के समाधान के लिए सम्बन्धित अधिकारीयों को निर्देश दिए। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष वीरेन्द्र जम्वाल, प्रधान चढ़ियार खास बबली देवी, प्रधान छेक अशोक कुमार, पंचायत समिति सदस्य मीरा देवी, मीडिया प्रभारी अमित शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस के उपाध्यक्ष गुलाब राणा, महिला उपाध्यक्ष कमलेश शर्मा, विनोद बरवाल, राजेश राणा, शगुन राणा, गुलवतन राणा, समीर राणा, शशी राणा, सुरेंद्र कुमार, निर्मला राणा, करतार सिंह, वीरेंद्र सिंह , शंभू राम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
himachaltehalakanews
More Stories
बिजली मीटर की केवाईसी करवाएं धनेटा के उपभोक्ता
नशा मुक्त ऊना अभियान के तहत मास्टर ट्रेनरों के लिए कार्यशाला आयोजित
ऊना जिले में मतदाता सूचियों को अपडेट करने को विशेष अभियान