चंबा
वन मंडल अधिकारी डलहौजी रजनीश महाजन ने जानकारी देते हुए बताया कि मंडल के चार वन परिक्षेत्रों डलहौजी, बकलोह चुवाड़ी और भटियात के तहत 1 जुलाई से 7 जुलाई तक बीज बुआई सप्ताह का आयोजन किया जाएगा ।
उन्होंने बताया कि जारी मानसून सीजन में बीज बुआई सप्ताह के दौरान विभिन्न प्रजातियों के लगभग एक क्विंटल बीजों को रोपित किया जाएगा । इनमें शीशम, आंबला , कचनार , खैर, रीठा , बहेड़ा, हरड़ अमलताश, चुली, दाडू, पनसरा इत्यादि प्रजातियों को शामिल किया गया है।
उन्होंने आगे बताया कि प्रत्येक वन परिक्षेत्र के तहत विभिन्न प्रजातियों के बीज बुआई का कार्य आगजनी और भू-क्षरण से प्रभावित पचास प्रतिशत से कम जीवांत वन रक्वों में किया जाएगा । साथ में उन्होंने यह भी बताया कि वन मंडल डलहौजी के विभिन्न कर्मचारियों को जूट से निर्मित थैलों का वितरण भी कर दिया गया है जिसमें बीजों को रखा जाएगा और बुआई की जाएगी ।
More Stories
बिजली बिल जमा करवा दें लंबलू के उपभोक्ता
हमीरपुर में नशा विरोधी जागरुकता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे राज्यपाल
हिम भोग – सेहत और स्वरोजगार का सुंदर सुयोग