November 22, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

वर्धमान इस्पात उद्योग बाथड़ी में भरे जाएंगे 150 पद


ऊना, 15 जुलाई। मैसर्ज़ वर्धमान इस्पात उद्योग बाथड़ी में केवल पुरुष वर्ग में विभिन्न श्रेणियों के 150 पद भरे जाएंगे। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि इनमें मेल्टर के 10 पद, फिटर के 10, क्रेन ऑप्रेटर के 5, वेल्डर के 10, सहायक मेल्टर/ बारी मेन के 15 और हेल्पर के 100 पद शामिल है। इन पदों के साक्षात्कार 18 जुलाई को प्रातः 10 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना में होगा।
उन्होंने बताया कि मेल्टर पद के शैक्षणिक योग्यता 10वीं और आयु सीमा 25 से 40 वर्ष निर्धारित की है। फिटर के लिए 10वीं और फिटर में आईटीआई व आयु सीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है। क्रेन ऑप्रेटर पद के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास और आयु 22 से 40 वर्ष होनी चाहिए। वेल्डर पद के लिए 10वीं, वेल्डर में आईटीआई और आयु 20 से 40 वर्ष होना अनिवार्य है। सहायक मेल्टर के लिए 10वीं पास और आयु 25 से 40 वर्ष होनी जरुरी है। इसके अतिरिक्त हेल्पर पद के लिए शैक्षणिक योग्यता 5वीं और आयु सीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित की है। उन्होंने बताया कि अभ्यार्थियों को वेतन हिमाचल प्रदेश सरकार के मानदंडों के अनुसार दिया जाएगा।
अक्षय शर्मा ने बताया इच्छुक अभ्यार्थी अपने योग्यता प्रमाण पत्र, जन्म तिथि, रोजगार कार्यालय का पंजीकरण कार्ड, आधार कार्ड नम्बर, दो पासपोर्ट साईज फोटो सहित साक्षात्कार में उपस्थित हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 76962-00743 पर सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होंने बातया कि साक्षात्कार में यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।