ऊना, 24 मई :- जिला सहकारी विकास संघ सीमित (ऊनकोफैड) द्वारा विकास खण्ड बगांणा की सहकारी सभाओं की प्रबंधक कमेटियों के पदाधिकारियों के लिए सहकारी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन लघु सचिवालय बंगाणा में किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में भियाम्बी, जसाणां, हटली, हटवाना, कोटलां, डोहगी, ठठूह व अरलू की सहकारी सभाओ की प्रबंधक कमेटियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण शिविर में सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं जिला ऊना राकेश कुमार, खण्ड निरीक्षक सहकारी सभाएं यशवीर सिहं व ऊनकोफैड से जगमोहन शारदा विशेष रूप से उपस्थित हुए। सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं राकेश कुमार ने प्रशिक्षणार्थियों को सभा की कार्यप्रणाली से अवगत करवाते हुए प्रबंधक समिति के उत्तरदायित्वों का निर्वाहन बारे प्रशिक्षित किया। उन्होंने कहा कि सभा में पावति व प्राप्त पत्रों की फाईल लगाए। सभा के सदस्य रजिस्टर को अपडेट रखें व नोमीनेशन को भी भरें। सभा की वार्षिक आडिट रिपोर्ट से पूर्व सभा की प्रबंधक कमेटी सारे लेखों को तैयार करवाए।
सभा जो सदस्यों को ऋण देती है उसके परनोट को पूर्ण करने के साथ हस्ताक्षर के साथ अगूंठा भी लगवाए व आधार कार्ड भी लें। सभा की प्रबंधक कमेटी को सभा के कारोबार पर पूरी निगरानी रखनी चाहिए व सभा सचिव से हर जानकारी प्राप्त करनी चाहिए। उन्होंने हिमाचल प्रदेश सहकारी अधिनियम व नियमों कें अंतर्गत सभा की प्रस्तावित विधियों व उपविधियों में संशोधनों को अपनाने को सुनिश्चित करने का आग्रह किया। सभा की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता से सभा सदस्यों का विश्वास अर्जित करने से सभा के विस्तार से जनसेवा को अधिक से अधिक करने पर बल दिया। खण्ड निरीक्षक सहकारी सभाएं यशवीर सिंह ने इस खण्ड की गतिविधियों की जानकारी दी।
इसके अलावा सभी प्रबंधक कमेटियों के पदाधिकारियों का प्रशिक्षण शिविर में भाग लेकर सफल व सार्थक बनाने के लिए आभार प्रगट किया। उन्होंने ऊनकोफैड द्वारा सहकारी सभाओं में सहकारी शिक्षा व प्रशिक्षण के माध्यम सें जागरूकता लाने के प्रयासों के लिए साधुवाद दिया।
More Stories
डी ए वी भड़ोली स्कूल में तीन दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यशाला का समापन
देहरा की विधायक कमलेश ठाकुर ने दिवंगत कपिल देव शर्मा के परिजनों को ढांढस बंधाया
बेरोजगार युवाओं को रोजगार पाने का सुनहरा अवसर, पढ़े पूरी खबर विस्तार से