March 16, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

विद्यार्थी डिजिटल उपकरणों का करें सदुपयोग: मलेंद्र राजन

इंदौरा, 29 दिसंबर। विधायक मलेंद्र राजन ने शुक्रवार को इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दीणी लाड़थ के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने शैक्षणिक, सांस्कृतिक, खेलकूद और अन्य गतिविधियों में सराहनीय प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए। मलेंद्र राजन ने विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू प्रदेश की शैक्षणिक व्यवस्था में आधुनिक दौर के अनुरूप कई बड़े परिवर्तन कर रहे हैं। इसी कड़ी में सरकारी स्कूलों में अगले शैक्षणिक सत्र से पहली दो कक्षाओं में इंग्लिश मीडियम आरंभ करने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ मॉडल स्कूल बनाये जाएंगे जिनमें आधुनिक साइंस लैब, कंप्यूटर लैब, लाइब्रेरी और अन्य सभी आधुनिक सुविधाओं का प्रावधान किया जाएगा। मलेंद्र राजन ने विद्यार्थियों को कंप्यूटर, मोबाइल, अन्य डिजिटल उपकरणों और सोशल मीडिया के अत्यधिक प्रयोग से बचने की सलाह देते हुए कहा कि शिक्षा की दृष्टि से इन माध्यमों का सदुपयोग किया जाना चाहिए। बच्चों के अभिभावकों को भी इसका विशेष ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों में मूलभूत सुविधाओं के विस्तार के लिए वह लगातार प्रयासरत हैं, ताकि यहां के बच्चों को घर के नजदीक ही बेहतर शिक्षा उपलब्ध हो सके। मलेंद्र राजन ने स्कूल में चारदीवारी बनाने तथा स्टेज पर शेड बनाने की घोषणा की। उन्होंने स्कूल में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 11 हजार रुपये देने की घोषणा भी की। इससे पहले स्कूल के प्रधानाचार्य ने विधायक और अन्य अतिथियों का स्वागत किया तथा स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। इस अवसर पर जिला परिषद मोनिका कटोच, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष देविंद्र मनकोटिया,जिला परिषद सदस्य रमेश,पंचायत प्रधान भूपल कटोच, पूर्व प्रधान तरसीम और अन्य गणमान्य लोग, बच्चे तथा अभिभावक भी उपस्थित रहे।