बिझड़ी 19 जनवरी। विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने बिझड़ी खंड के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने विभागों से संबंधित विकास कार्यों को तेजी से पूरा करें और सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने के लिए इन योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि बड़सर विधानसभा क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लिए प्रदेश सरकार की ओर से बजट में कोई कमी नहीं रखी जाएगी। इसलिए, सभी अधिकारी विकासात्मक परियोजनाओं का खाका तैयार करें, ताकि इनके लिए नए बजट में धनराशि का प्रावधान करवाया जा सके। इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि आम लोगों से संबंधित कार्य प्राथमिकता के आधार पर किए जाने चाहिए और इनमें अनावश्यक विलंब नहीं होना चाहिए। आम नागरिक को अपने छोटे-छोटे कार्यों के लिए सरकारी दफ्तरों के बार-बार चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़नी चाहिए। बैठक में क्षेत्र की विभिन्न विकासात्मक परियोजना पर व्यापक चर्चा की गई। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी रमेश कुमार और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
himachaltehalakanews
More Stories
ऊना में प्रचार वाहन से एच.आई.वी. जागरूकता की मुहिम
अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की सख्ती,खनन नियमों के उल्लंघन पर जेसीबी जब्त
मुख्यमंत्री ने सुजानपुर के लिए की जल शक्ति मंडल व इसीएचएस अस्पताल की घोषणा