December 26, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

विभिन्न पशु चिकित्सा संस्थानों में 1073 आवारा व कुछ पालतू कुत्तों का किया एंटी रेबीज टीकाकरण- सुरेश धीमान

बिलासपुर- विश्व रेबीज दिवस के अवसर पर पशुपालन विभाग बिलासपुर द्वारा जिला के विभिन्न पशु चिकित्सा संस्थानों में 1073 आवारा व कुछ पालतू कुत्तों का एंटी रेबीज टीकाकरण किया गया। यह जानकारी उपनिदेशक पशुपालन विभाग बिलासपुर डॉक्टर सुरेश धीमान ने दी। उन्होंने बताया कि जिला के विभिन्न क्षेत्रों में तैनात पशु चिकित्सा अधिकारियों ने स्कूलों, कॉलेज व पंचायत घरों में जाकर स्कूली बच्चों, अध्यापकों व पंचायत जनप्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों को रेबीज रोग के बारे में जागरूक भी किया। डॉक्टर सुरेश धीमान ने बताया कि यह अभियान आगामी एक सप्ताह तक जारी रहेगा।उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आज बहुउद्देशीय पशु चिकित्सा केंद्र बिलासपुर में 89, उपमंडलीय पशु चिकित्सा चांदपुर में 96, उप मंडलीय पशु चिकित्सालय घूमारवीं में 75, पशु चिकित्सालय छकोह में 70, जुखाला में 50, नमहोल में 55, स्वारघाट में 215, घवांड़ल में 30, ऋषिकेश में 40, दधोल में 35, हरलोग में 28, हटवाड़ में 20, झण्डूता में 50, बस्सी में 10, कुठेड़ा में 10, गेहड़वीं में 58, दयोथ में 25, टेपरा में 25, कसेह में 30 और दसलेहड़ा में 70 कुत्तों को एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाए गए। पशुपालन विभाग द्वारा यह अभियान अगले एक सप्ताह तक चलाया जा रहा है जिसमें आम जनता अपने पालतू और आवारा कुत्तों को एंटी रैबीज इंजेक्शन पास के पशु चिकित्सालय में लगवा सकते हैं।