December 27, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवायों सम्बन्धी विशेष बैठक

आज दिनाक 26/08/23 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभा में एक विशेषबैठक का आयोजन डॉ आर के अग्निहोत्री जी की अध्यक्षता में हुआ l इस बैठकमें जिला के सभी खंड चिकित्सा अधिकारियों व अभी हाल ही में नियुक्त हुएविशेषज्ञ चिकित्सकों ने भाग लिया l डॉ आर के अग्निहोत्री ने अपने सम्बोधनमें स्पष्ट किया कि प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त करने केलिए ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों को तैनात किया हैताकि लोगों को विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं उनके घरों के नजदीक उपलब्धहो और उन्हें वेवजह बड़े अस्पतालों में न जाना पड़े तथा बड़े स्वास्थ्यसंस्थानों से अनावश्यक रोगियों की भीड़ कम हो और स्वास्थ्य सेवाओं कीगुणवता में सुधार हो सके l उन्होंने कहा की सरकार ने सिविल अस्पताल नादौन, टोणी देवी व भोरंज में गायनी, एनेस्थीसिया, चर्मरोग, मेडिसन, सर्जरी व एक्सरेविभागों में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं शुरू क्र दी हैं जिन्हेंबेहतर तालमेल के साथ और प्रभावशाली बनाना आवश्यक है l उन्होंने खंड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा किवे इन विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाओं का भरपूर लाभ उठाने के लिए सभीअनावश्यक सामग्री व संसाधन उपलब्ध करवाए ताकि स्थानीय जनता को विशेषज्ञस्वास्थ्य सेवाओं का लाभ शीघ्र मिलना शुरू हो सके lउन्होंने स्त्री रोग विशेषज्ञ डाक्टरों को सामान्य प्रसूतिको अपने-2 संस्थानों मे बढ़ाने पर ध्यान देने को कहाl उन्होंने इनप्रसूता महिलाओं को पी.पी.आयु सी. डी. लगवाने के लिए तैयार करने की सलाहदी l डा. अग्निहोत्री ने कहा कि गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंडजाँच की सुविधा को बढ़ाने के उदेश्य से विशेषज्ञ चिकित्सकों को सप्ताहमें एक बार साथ लगते अन्य खण्डों में भेजा जाएगा ताकि सभी अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड की सुविधा जरूरतमंद लोगों को मिल सके l डा. अग्निहोत्री ने नव नियुक्त स्त्री रोग विशेषज्ञडाक्टरों को कहा कि वे अपने -2 स्वास्थ्य खण्डों में गर्भाशय कैंसर कीस्क्रीनिंग के लिए सी. एच. ओ. को प्रशिक्षित करें l उन्होंने खंडचिकित्सा अधिकारियों से कहा कि वे अपनी मासिक समीक्षा बैठक मेंस्वास्थ्य विषयों के ऊपर विशेष चर्चा एवं सवाद करें ताकि सभी कर्मचारियोंके ज्ञान में अपेक्षित सुधार हो l उन्होंने यह भी कहा कि रोगी की पर्चीके ऊपर उस ओ. पी. डी. का नाम व कमरा न. लिखना शुरू करें जहाँ पर उसकीजाँच होनी है इस प्रकार रोगियों की भीड़ को नियंत्रित करने में मदद मिलेगीl उन्होंने कहा कि आपातकालीन स्थिति में किसी भी रोगी को बाहरसे दवा व अन्य दूसरा सामान लाने को न कहा जाए l इस अवसर पर जिलास्वास्थ्य अधिकारी डा. संजय जगोता, ज़िला कार्यक्रम अधिकारी डा. सुनीलवर्मा ,डा. स्वास्थ्य खंडों के खण्ड चिकित्सा अधिकारी, सूचना शिक्षासम्प्रेषण अधिकारी सुरेश शर्मा भी उपस्थित रहे l