March 14, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

विश्व जनसंख्यादिवस  जागरूकता श्रृखंला  के अन्तर्गत जागरूकता  शिविर का आयोजन किया!

विश्व जनसंख्या दिवस स्वास्थ्य विभाग हमीरपुर द्वारा  टिक्कर हमीरपुर  में  विश्व जनसंख्या दिवस  जागरूकता श्रृखंला  के अन्तर्गत जागरूकता  शिविर का आयोजन किया गयाI  इस अवसर पर  जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. अजय अत्री  द्वारा बताया गया की यह दिवस हर साल 11 जुलाई को मनाया जाता है l

इस दिवस को मनाने  का उदेश्य लोगों का ध्यान बढती हुई आबादी की तरफ लाना है l क्योंकि भारत की
आबादी दिन व  दिन बढती जा रही है उन्होंने बताया की बढती आबादी हमारे लिए हर क्षेत्र में खतरे पैदा कर रही है जिससे लोगों की आय में कमी, भूखमरी की स्थिति, गरीबी,पर्यावरण में  बदलाव, खाद्यान्न उत्पादन की कमी, मंहगाई का बढ़ना, यह सभी बढती आबादी का परिणाम है l उन्होंने यह भी बताया कि पुरे विश्व में भारत की जनसंख्या पहले स्थान पर है जो लगभग 42 करोड़ के आस पास
पंहुच चुकी है l

इस पर नियंत्रण पाने के लिए हमें विभिन्न कार्यक्रम,
सेमिनार और चर्चाएं आयोजित की जानी चाहिए ताकि लोगों को इन विषयों के प्रति जागरूक किया जा सके और इसके आलावा परिवार नियोजन, अच्छी शिक्षा,
महिला शक्तिकरण, सामुदायिक प्रयास, अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं इन सभी उपायों को अपनाकर जनसंख्या को बढ़ने से रोका जा सकता है l

इस अवसर पर बी० सी० सी०समन्यक सलोचना ने बताया की  विश्व जनसंख्या पखवाड़ा चार चरणों में मनाया जाता है इसका पहला चरण 1 जून से 20 जून तक चलाया गया
l  दूसरा चरण 27 जून से 10 जुलाई तक चलाया गया और तीसरा चरण 11 जुलाई से 24 जुलाई तक चलेगा और चौथे चरण में जो सेवा प्रदाता हैं उन्हें प्रेरित
करके सम्मान देना है l

इस अवसर पर सी. एच. ओ. नीलम कुमारी, आशा
कार्यकर्ता सुनीता, पिंकी, अनीता आगनवाडी कार्यकर्ता मीना भी  कुमारी, गीता कुमारी भी  मौजूद रहे l