शाहपुर, 16 सितंबर। उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया आज सुबह शाहपुर विस क्षेत्र में शारीरिक उत्पीड़न का शिकार हुई सात वर्षीय बच्ची के परिजनों से मिले। केवल सिंह पठानिया ने इस घटना पर दुःख प्रकट करते हुए साफ किया कि दोषी किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर एसपी कांगड़ा को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए है। आरोपी कोई भी हो ज्यादा समय तक बच नहीं पाएगा। उन्होंने कहा कि दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी ताकि बच्ची को न्याय मिले तथा भविष्य में ऐसी कोई घटना न घटे । उन्होंने परिजनों को भरोसा दिलाया कि वे उनके साथ हैं तथा हर हाल में उन्हें इंसाफ दिलाया जाएगा । घटना के बाद उग्र हुए स्थानीय युवाओं एवं स्थानीय लोगों से भी पठानिया ने मुलाकात की तथा उन्हें भरोसा दिलाया वे अकेले नहीं है, मैं भी उनके साथ हूं तथा हमेशा आपके साथ खड़ा रहूंगा। आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है । उन्होंने मौके पर ही डीएसपी से फोन के माध्यम से मामले को लेकर अपडेट ली । उन्होंने बताया कि पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी तक पहुंचने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पीड़ित बच्ची की मां की शिकायत पर महिला पुलिस थाना धर्मशाला में केस दर्ज किया गया है। इस अवसर पर प्रधान सुदेश ठाकुर, पूर्व प्रधान सुशील शर्मा, पूर्व उप प्रधान संजय ठाकुर, जतिंदर राणा, कमल राणा, मुन्ना राणा एवं स्थानीय युवा उपस्थित रहे। शाहपुर में बाहर से आने वाले प्रवासी अपना पंजीकरण अवश्य करवाएं इसके उपरांत शाहपुर के विश्राम गृह में एक बैठक का आयोजन किया गया । उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया ने कहा कि असामाजिक तत्वों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा । उन्होंने कहा कि यह एक संवेदनशील मामला है मुख्यमंत्री महोदय को इस बारे अवगत करवा दिया गया है शाहपुर में किसी को भी माहौल खराब करने की इजाजत नहीं दी सकती है । पुलिस पूरी संजीदगी एवं तत्तपरता के साथ अपना कार्य कर रही है ।डीएसपी निशा एवं शाहपुर के एसएचओ करतार चंद मामले की छानबीन कर रहें हैं और शीघ्र ही दोषी , पुलिस की गिरफ्त में होगा । उन्होंने कहा कि शाहपुर में बाहर से आने वाले प्रवासी पुलिस में अपना पंजीकरण अवश्य करवाएं । इसके अतिरिक्त जो स्थानीय लोग बाहर के लोगों को काम पर रख रहे हैं वह यह सुनिश्चित करें कि उनका पंजीकरण यहाँ पर हुआ हो । उन्होंने चोरी इत्यादि की घटनाओं पर पुलिस प्रशासन को सख्ती से निपटने के आदेश भी दिए। बैठक में एएसपी वीर बहादुर तथा एसएचओ शाहपुर करतार चंद तथा नायब तहसीलदार शाहपुर राजिन्दर पठानिया सहित नप शाहपुर के उपाध्यक्ष विजय गुलेरिया, सेवा निवृत्त सीएमओ डॉ सुशील शर्मा , उपमुख्य सचेतक के सलाहकार विनय , ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत राणा , उपाध्यक्ष प्रदीप बलौरिया , पार्षद संजीव उपाध्याय, पार्षद राजीव पटियाल, आशीष पटियाल, विजय लगवाल,डॉ श्री कांत, पार्षद आजाद सिंह के अतिरिक्त अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।
himachaltehalakanews
More Stories
बिजली मीटर की केवाईसी करवाएं धनेटा के उपभोक्ता
नशा मुक्त ऊना अभियान के तहत मास्टर ट्रेनरों के लिए कार्यशाला आयोजित
ऊना जिले में मतदाता सूचियों को अपडेट करने को विशेष अभियान