चंबा, 07 जून : विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि प्रदेश में विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने की दिशा में विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इस दिशा में नई योजनाएं भी आरंभ की गई हैं। इस समय प्रदेश में उच्च स्तर तक शिक्षण संस्थानों का बड़ा नेटवर्क विद्यमान है। सभी शिक्षण संस्थानों में पर्याप्त स्टाफ उपलब्ध करवाने के कारगर प्रयास किए जा रहे हैं व शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया लगातार जारी है। इस वित्त वर्ष में शिक्षा के लिए 8828 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है।यह बात कुलदीप सिंह पठानिया आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मनहुता के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के दौरान बोल रहे थे।विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि स्कूलों में ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ता है और उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना उत्पन्न होती है। उन्होंने कहा कि अध्यापक और अभिभावक दोनों मिलकर बच्चों में ऐसे गुणों का सृजन करें, जोे भविष्य में उनके काम आ सके। उन्होंने विद्यार्थियों से स्कूल में पूर्ण अनुशासन से मन लगाकर पढ़ाई करने और साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी भाग लेने का आह्वान किया।उन्होंने कहा कि छात्रों ने स्कूल में जिस उद्देश्य के लिए प्रवेश लिया है उसे प्रतिदिन स्मरण कर लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत करें। उन्होंने छात्रों को समय के महत्व को समझाते हुए इसका सदुपयोग करने की सलाह दी। उन्होंने पुरस्कृत छात्रों को बधाई देते हुए आशा जताई कि इनसे प्रेरणा लेकर स्कूल के अन्य छात्र भी कड़ी मेहनत कर अपना अलग मुकाम बनाएंगे। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र भटियात में रोड नेटवर्क को सुदृढ बनाया जाएगा और हर सुदूर गांव को संपर्क सड़क मार्ग से जोडने का प्रयास किए जा रहे। कहा कि 2027 तक हर गांव को सड़क सुविधा से जोड़ दिया जाएगा। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला और राजकीय प्राथमिक पाठशाला मनूहता को संपर्क सड़क मार्ग से जोड़ने की बात भी अपने संबोधन मे कही।कुलदीप सिंह पठानिया ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मनूहता में रिक्त चल रहे विभिन्न अध्यापक के पदों, अतिरिक्त कमरों तथा खेल मैदान के अलावा अन्य मूलभूत सुविधा जल्द उपलब्ध करवाने का अशवासन दिया।कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र भटियात में विभिन्न विकासात्मक कार्यों को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आम जनमानस की मांगों के अनुसार कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गत वर्ष भारी बारिश के कारण क्षेत्र में हुई क्षति की पूर्ति के लिए 48 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे।उन्होंने स्कूल के बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रधानाचार्य और सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों को बधाई दी।स्कूल के प्रधानाचार्य किशोरी लाल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बेहतर प्रदर्शन के लिए 31 हज़ार रुपये देने की घोषणा की।इस अवसर पर उन्होंने स्कूल के शैक्षणिक, खेल, सांस्कृतिक गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए । विधानसभा अध्यक्ष ने सुनी समस्याएं इसके उपरांत विधानसभा अध्यक्ष ने लोगों की समस्याएं सुनी। अधिकतर का मौके पर ही निपटारा कर दिया और शेष समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। lइस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्णचंद चेला, प्रधान ग्राम पंचायत मनहूता रीता देवी, एसडीएम पारस अग्रवाल, उप जिला शिक्षा अधिकारी उमाकांत, अधिशाषी अभियन्ता जल शक्ति विभाग राकेश ठाकुर, खंड विकास अधिकारी मनीष चौधरी, तहसीलदार सुरेंद्र कुमार, सहायक अभियन्ता पवन कोंडल, थाना प्रभारी रमन चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व अध्यापक, बच्चों के अभिभावक तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।
himachaltehalakanews
More Stories
बिजली मीटर की केवाईसी करवाएं धनेटा के उपभोक्ता
नशा मुक्त ऊना अभियान के तहत मास्टर ट्रेनरों के लिए कार्यशाला आयोजित
ऊना जिले में मतदाता सूचियों को अपडेट करने को विशेष अभियान