चंबा (बनीखेत), 21 जून : प्राचीन नाग मंदिर का चार दिवसीय ज़िला स्तरीय आषाढ़ नाग मेला आज बुधवार को भव्य शोभा यात्रा व मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना के साथ शुरू हुआ। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।उन्होंने कहा कि बनीखेत के नाग मेले का अपना एक अलग स्थान है, इन महोत्सवों के माध्यम से ही प्रदेश के प्राचीन इतिहास गाथा के बारे में युवा पीढ़ी को जानकारी मिलती है।उन्होंने कहा कि प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण व सृजनात्मक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने की दिशा में सरकार निरंतर प्रयासरत है। प्रदेश की समृद्व सांस्कृतिक विरासत से पर्यटकों को अवगत करवाने के साथ साथ स्थानीय युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने की पहल भी की गई है।उन्होनें कहा कि मेले और त्यौहार हमारी आस्था और विश्वास के प्रतीक हैं जो हमें अपने पूर्वजों से विरासत में मिले हैं। उन्होंने कहा कि इन आयोजनों का महत्त्व किसी न किसी देवी- देवता के नाम से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि इन मेलों का आयोजन पीढ़ी दर पीढ़ी चला आ रहा है तथा पूर्वजों द्वारा सौंपी गई विरासत को सहेज कर रखना हम सभी की सामाजिक जिम्मेवारी है।उन्होंने कहा कि यह सदियों पुराना ऐतिहासिक मंदिर है तथा यहां के आषाढ़ नाग मेला उत्सव का अपना अलग महत्व है। उन्होंने मंदिर के उत्थान व करवाये गए विकास कार्यों के लिये मेला कमेटी के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि उनकी इस मंदिर के प्रति अटूट आस्था है। उन्होंने श्रद्धालुओं से भी धार्मिक स्थलों की पवित्रता के साथ-साथ स्वच्छता बनाये रखने का विशेष आग्रह किया। उन्होंने भूरू नाग मंदिर के निर्माणाधीन परिसर के सौंदर्यकरण के लिए प्रदेश सरकार से आवश्यक धन राशि का प्रावधान करवाने का आश्वासन दिया।इससे पहले, उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की तथा इस अवसर पर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा में भी भाग लिया। इससे पहले, एसडीएम डलहौजी एवं भूरू नाग मंदिर कमेटी के अध्यक्ष अनिल भारद्वाज ने मुख्यातिथि का स्वागत किया ।
मंदिर कमेटी की ओर से विधानसभा अध्यक्ष को शॉल टोपी व चंबा रुमाल भेंट कर सम्मानित भी किया गया।इस अवसर पर उपायुक्त अपूर्व देवगन, तहसीलदार रमेश चौहान, जिला भाषा अधिकारी तुकेश शर्मा, डीएफओ डलहौजी रजनीश महाजन, जिला परिषद सदस्य पवन टंडन, प्रधान ग्राम पंचायत बनीखेत अरूण राणा, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग दिवाकर पठानिया, विद्युत राजीव ठाकुर, डीएसपी हेमंत ठाकुर, वन परिक्षेत्र अधिकारी राहुल ठाकुर सहित मेला कमेटी के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
More Stories
बिजली मीटर की केवाईसी करवाएं धनेटा के उपभोक्ता
नशा मुक्त ऊना अभियान के तहत मास्टर ट्रेनरों के लिए कार्यशाला आयोजित
ऊना जिले में मतदाता सूचियों को अपडेट करने को विशेष अभियान