शाहतलाई:- श्री बाल रामलीला कमेटी बैठक में बदलाव करते हुए सायंकाल की बजाय पहली बार 17 सितंबर मकर संक्रांति सुबह 8:00 बजे झंडा रसम कार्यक्रम श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर प्रांगण में रहेगा। 36 वें वर्ष का कार्यक्रम श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ तपोस्थली मंदिर शाहतलाई प्रांगण में 27 अक्टूबर से शुरू होकर 06 नवंबर 23 को भगवान श्री राम जी के राजतिलक के साथ संपन्न होने पर बैठक में सहमति रही। बैठक में चर्चा करते हुए वर्ष 2022-23 की आय 1 लाख 95 हजार 200 जबकि खर्च 1लाख 97 हजार 395 रुपए आय-व्यय को पारित किया । श्री रामलीला मंचन के लिए ड्रेस व अन्य जरूरी सामान खरीदने पर चर्चा रही जबकि खास बात यह रही मौके पर नया सामान खरीद के लिए सदस्यों ने 53 हजार 700 रुपए राशि तुरंत आपस में इकट्ठी कर ली बाकी सदस्य ने भी राशि सहयोग देने की बात कही। बैठक में चर्चा रही की धार्मिक आयोजनों से युवाओं को भारतीय संस्कृति के साथ-साथ मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के आदर्शों की सीख मिलेगी वहीं समाज में बढ़ रहे नशा इत्यादि पर रोक लगाने में ऐसे कार्यक्रम समाज में सार्थक सिद्ध होते हैं। बैठक दौरान निर्देशक हरबंस लाल शर्मा, प्रधान पवन कौशल ,नगर पंचायत वाइस चेयरमैन नंदलाल शर्मा, वरिष्ठ उप प्रधान राकेश शर्मा व विनोद कौशल, महासचिव पविंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष देशराज शर्मा, स्टेज संचालक महेंद्र ठाकुर, सचिव सुरेश पंडित व राज कुमार कौशल विशेष सदस्य देशराज पुजारी, वेद प्रकाश, शशि पाल शर्मा, रामस्वरूप सोनी व सोमनाथ शर्मा, मेकअप डायरेक्टर सरवन शर्मा पुजारी व राजेश कुमार, स्टोर इंचार्ज अमन शर्मा ;सरवन कुमार, अन्य पदाधिकारी व सदस्यों में चमन शर्मा, रणजीत सिंह ठाकुर ,अशोक कौशल, नरेंद्र शर्मा, अमित शर्मा, राजेश अत्री, शशि रघुवंशी, शुभम ठाकुर, रविंद्र शर्मा ,राजेश कौशल, नीरज कतना, सचिन सोनी, सुनील कौशल, पवन शर्मा, महेंद्र कौशल ,अर्पित कौशल, हंसराज शर्मा ,पृथ्वी चंद बोटी व अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
himachaltehalakanews
More Stories
बिजली मीटर की केवाईसी करवाएं धनेटा के उपभोक्ता
नशा मुक्त ऊना अभियान के तहत मास्टर ट्रेनरों के लिए कार्यशाला आयोजित
ऊना जिले में मतदाता सूचियों को अपडेट करने को विशेष अभियान