March 13, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

संसार चंद राणा संसार चंद राणा उर्फ छोटा खली ने मुंबई में मचाया तहलका

मुंबई बॉडी बिल्डर ऐसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित की गई बॉडी बिल्डर प्रतियोगिता में हिमाचल के संसार चंद्र राणा ने मिस्टर मुंबई के खिताब पर कब्जा कर लिया है । गत 28 दिसंबर को मुंबई के जोगेश्वरी मुंबई में आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में देश के कोने कोने से आए कई बॉडी बिल्डर्स ने अपने शारीरिक षोष्ठव का लोहा मनवाया परंतु हिमाचल के छोटे खली यानि संसार चंद राणा के आगे तमाम बाडी बिल्डर्स को मुंह की खानी पड़ी। संसार चंद राणा की शारीरिक संरचना को देख निरीक्षक भी मजबूर हो गए उनके शरीर की एक एक नस में दिखता भरपूर जोश उन्हें सहज ही सबसे आगे ले गया और निरीक्षकों को भी उन्हें मुंबई श्री यानी मिस्टर मुंबई के खिताब से नवाजे जाने के तमाम रास्तों को साफ कर गया । इस खिताब को पाने के बाद संसार चंद राणा के रास्ते अब नेशनल व एशिया की शारीरिक प्रतियोगिता के लिए खुल गए हैं वहीं दूसरी ओर हिमाचल के वीर सपूत संसार चंद राणा अब नेशनल व एशिया प्रतियोगिताओं के लिए दम खम से जुट गए हैं इन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए उनकी चाहत देखते ही बनती है क्योंकि अब उन्होंने अपनी प्रेक्टिस को दुगना कर दिया है। यह प्रतियोगिता 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए आयोजित करवाई गई थी जिसमें 52 वर्षीय इस व्यक्ति ने दिखा दिया की यदि शरीर की हिफाजत की जाए तो धमनियों में बह रहे रक्त को लंबे अर्से तक जबां रखा जा सकता है जरूरत है तो सिर्फ ईच्छाशक्ति के साथ लगातार मेहनत की । बताते चलें कि संसार चंद राणा 6 फीट लंबे 90 किलो वज़नी गठीले एवं कटसी शरीर के साथ मृदुभाषी एवं कर्मठ व्यक्तित्व के धनी हैं जोकि हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा की तहसील मझीण के गांव दलोह के वासी हैं। बचपन से ही उन्हें डब्ल्यूडब्ल्यूई में जाकर भारी भरकम पहलवानों से दो दो हाथ करने का बेहद शौक था, उसी धुन को पाले वह मुंबई चले आए और अपने शरीर को मजबूत करने में लग गए। हालांकि डब्ल्यूडब्ल्यूई में किसमत ने उनका साथ नहीं दिया, परंतु शरीर पर की गई उनकी मेहनत रंग लाई । उनका शारीरिक षौष्ठव देखते ही बनता है जिसके चलते उन्हें हिमाचल प्रदेश में हुई प्रतियोगिता में मिस्टर हिमाचल के खिताब से भी नवाजा जा चुका है । पिता जयकरण तथा माता स्वर्गीय सत्या देवी के घर जन्में संसार चंद राणा के व्यक्तित्व को देख हिमाचल का बच्चा-बच्चा उन्हें छोटे खली के नाम से जानता है। ऐसे ही व्यक्तित्व के मालिक संसार चंद राणा युवाओं के लिए आदर्श है और युवा उन्हें एक लीजेंड के तौर पर देखते हैं । प्रतियोगिता में जीत हासिल करने के बाद संसार चंद्र राणा ने देश के तमाम युवाओं को एक संदेश देकर कहा है कि वह नशों आदि से दूर रहे लगातार व्यायाम करें व शारीरिक संरचना को बना कर रखने की इच्छा शक्ति पैदा करें इससे न सिर्फ उनका जीवन सुखमय होगा बल्कि हमारा सबका प्यारा यह भारत देश हमेशा जवानी की बुलंदियों को चूमता रहेगा और हमेशा जवान रहने वाला देश कभी किसी के आगे कदापि नतमस्तक नहीं हो सकता लिहाजा हमें मिलजुल कर अपने देश को मजबूत बनाना होगा और उसकी पहली कड़ी हमारे अपने ही शरीर से शुरू होती है क्यों सवस्थ शरीर से ही बड़ी मंजिलों को पाया जा सकता है । हिमाचल में जन्मे पले बड़े व हिमाचल की वादियों से विशेष लगाव रखने वाले संसार चंद राणा ने हिमाचल वासियों को एक संदेश देकर कहा है कि उनका यह प्रदेश हर एक दृष्टि से उत्तम प्रदेश है लिहाजा यहां के नौजवान भी अपने आप को शारीरिक तौर पर मजबूत करते हुए आगे बढ़ें । संसार चंद राणा ने कहा है कि हिमाचल के नौजवान हमेशा उनके दिल में रहते हैं व वह 24 सौं घंटे अपने हिमाचल के बच्चों पर देना चाहते हैं ताकि हमारा हिमाचल भी सेहत में देश के मानचित्र पर नज़र आए ।