ऊना, 8 दिसम्बर – केंद्रीय विद्यालय सलोह में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए विशुद्ध रूप से अंशकालिक संविदात्मक आधार पर टीजीटी संस्कृत व संगीत शिक्षक के विभिन्न पद भरे जाएंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए केवी सलोह के प्राचार्य नीलम गुलेरियां ने बताया कि इन पदों के लिए साक्षात्कार 11 दिसम्बर को दोहपर 12 बजे विद्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन पदों की पात्रता जानने के लिए केंद्रीय विद्यालय सलोह की वेबसाइट https://santokhgarhsaloh.kvc.ac.in/पर सम्पर्क किया जा सकता है।
himachaltehalakanews
More Stories
ऊना में प्रचार वाहन से एच.आई.वी. जागरूकता की मुहिम
अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की सख्ती,खनन नियमों के उल्लंघन पर जेसीबी जब्त
मुख्यमंत्री ने सुजानपुर के लिए की जल शक्ति मंडल व इसीएचएस अस्पताल की घोषणा