March 15, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य मेरी प्राथमिकता : किशोरी लाल

बैजनाथ, 4 दिसंबर :- मुख्य संसदीय सचिव, कृषि, पशुपालन, पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास किशोरी लाल ने सोमवार को क्रियोंस वर्ल्ड स्कूल बैजनाथ के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि सम्मलित हुए। उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही मनुष्य जीवन मे संस्कार और अनुशासन आता है। किशोरी लाल ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देश है कि शिक्षा क्षेत्र को अधिक सुदृढ़ बनाया जाये और जहां कमी है उसमें सुधार किया जाए। जिससे शिक्षा का स्तर और ऊंचा हो। उन्होंने कहा कि बैजनाथ विधान सभा क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं, मजबूत सड़क नेटवर्क, अच्छी शिक्षा और शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इससे पहले विद्यालय की प्रधानाचार्य ऋषबा देवी ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट को प्रस्तुत किया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय के उत्कृष्ट विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया।उन्होंने सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये 11 हज़ार रुपये देने की घोषणा की। छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में बीड़-बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन निदेशक अनुराग शर्मा, ब्लाक युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष रविंद्र राव, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सदस्य, नगर पंचायत अध्यक्षा कांता देवी, पर्व नगर पंचायत अध्यक्षा रुचि कपूर, निदेशक क्रियोंस वर्ल्ड स्कूल घनश्याम अवस्थी, एमडी क्रियोंस स्कूल रिशु अवस्थी, मिलाप राणा, अमित कपूर, नगर परिषद् पार्षद चम्पा चौधरी, सोशल मीडिया प्रभारी अमित शर्मा, एसडीओ जल शक्ति, अर्चित, अजय गोड, व अध्यापक, छात्र, अभिभावक एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।