स्वास्थ्य विभाग एवम परिवहन विभाग हमीरपुर के संयुक्त सौजन्य से आजदिनाकं 30/11/2023 को सडक सुरक्षा अभियान विषय पर स्वास्थ्य विभाग केचिकित्सा अधिकारियों, फार्मेसी ऑफिसर के लिए बसंत रिसॉर्ट हमीरपुर में एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता मुख्यचिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डा० आर० के० अग्निहोत्री द्वारा की गई lइस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदेश्य विभागीय कर्मचारियों की उन दक्षताओं कोबढ़ाना है जिनके चलते वे सडक दुर्घटनायों में घायल हुए उन व्यक्तियों कोसामायिक स्वास्थ्य लाभ पंहुचाना है ताकि इन घायल व्यक्तियों के जीवनको यथासंभव चिकितिसीय स्वास्थ्य लाभ देकर उनके जीवन को सुरक्षित बनायाजा सके l इस अवसर पर स्थानीय परिवहन अधिकारी अनुज शर्मा ने सडक दुर्घटनायोंको कम करने के बारे में विस्तृत उपायों की विस्तृत जानकारी दी औरउन्होंने बताया की हम सभी को सडक सुरक्षा सम्बन्धी नियमों का ईमानदारी सेपालन करना चाहिए l उन्होंने सड़क दुर्घटनायों में घायल हुएव्यक्तियों को शीघ्र अस्पताल पहुंचाकर गुड समिर्तन बनने का भी आवाहनकियाlइस अवसर पर राधा कृष्ण मेडिकल कॉलेज के हड्डी रोग विभाग के एसोसिएटप्रोफेसर संजय ठाकुर , शल्य विभाग के प्रोफेसर उमा शर्मा व्निश्चेतना विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डा. मनजीत सिंह कंवर नेप्रशिक्षण के दौरान अपने अपने विभाग से सम्बंधित समस्त आवश्यक पहलुओं कीजानकारी प्रदान की जो घायलों के जीवन को सुरक्षित करने के लिए आवश्यकरहती है इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. संजय जगोता, डा.राकेश ठाकुर, सूचना शिक्षा सम्प्रेषण ब्यूरो के कर्मचारी उपस्थित रहे l
himachaltehalakanews
More Stories
होली उत्सव के शुभारंभ से पहले करोड़ों रुपये के उदघाटन-शिलान्यास करंेगे मुख्यमंत्री
हमीरपुर में 12 को प्रस्तावित ड्राइविंग टेस्ट और वाहनों की पासिंग स्थगित
हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है सुजानपुर का राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव