March 13, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

सरकार की स्वरोजगार योजनाओं का लाभ उठाएं युवा: डीसी


धर्मशाला, 25 जुलाई। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि सरकार के माध्यम से स्वरोजगार के लिए चलाई गई विभिन्न योजनाएं का लाभ पात्र युवाओं तक पहुंचाने के लिए विभागीय अधिकारी कारगर कदम उठाएं ताकि ज्यादा से ज्यादा युवा इनसे लाभांवित हो सकें। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि राजीव गांधी स्वरोजगार योजना के तहत परिवहन विभाग की ओर से ई-टैक्सी स्कीम आरंभ की है जिसमें ई-टैक्सी खरीदने पर पचास फीसदी अनुदान दिया जाएगा इन्हीं ई-टैक्सियों को कम से कम चार वर्षों के लिए सरकारी विभागों द्वारा अनुबंध पर लिया जाएगा इसी तरह से बंजर भूमि पर सौर उर्जा संयंत्र स्थापित करने तथा मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत भी युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इन योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कह कि बच्चे धन के अभाव में उच्च शिक्षा ग्रहण करने से वंचित न रहें इसके लिए प्रदेश सरकार ने महत्वाकांक्षी डॉ. यशवंत सिंह परमार विद्यार्थी ऋण योजना शुरू की है। योजना के अंतर्गत 28 वर्ष से कम आयु के पात्र हिमाचली विद्यार्थियों को एक प्रतिशत ब्याज की दर से बैंकों से 20 लाख रुपये का शिक्षा ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा। ऋण के अंतर्गत भोजन, आवास, ट्यूशन फीस और अन्य शैक्षणिक आवश्यकताओं के व्यय शामिल हैं। योजना के अंतर्गत पात्र हिमाचली विद्यार्थी मेडिकल, पैरा-मेडिकल, फॉर्मेसी, नर्सिंग, विधि, आई.टी.आई एवं पॉलीटेक्नीक के तकनीकी पाठ्यक्रम तथा विश्वविद्यालयों से पीएचडी करने के लिए शिक्षा ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं। योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदनकर्त्ता के पिछली कक्षा में कम से कम 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए और सालाना पारिवारिक आय 4 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।