March 13, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार करने की कोशिश: नरदेव कंवर

हमीरपुर 14 फरवरी। हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव कंवर ने हमीरपुर में बोर्ड के कार्यालय के लिए प्रस्तावित परिसर के पास पूर्व मुख्यमंत्री के नाम की शिलान्यास पट्टिका के प्रकरण के संबंध में कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह जैसे नेता का पूरा हिमाचल प्रदेश सम्मान करता है। नरदेव कंवर ने कहा कि यह प्रकरण प्रदेश सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार करने और सरकार को बदनाम करने का प्रयास लग रहा है। इस षडयंत्र की जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह शिलान्यास पट्टिका कहां पर लगी थी, इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। नरदेव कंवर ने कहा कि प्रदेश सरकार को बदनाम करने के इस प्रयास को कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। लिहाजा, इस प्रकरण की जांच होनी चाहिए।