November 22, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम का लाभ उठाएं आम लोग: हेमराज बैरवा

हमीरपुर 15 जनवरी। आम लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान और सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा 17 जनवरी से आरंभ किए जा रहे ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू 17 जनवरी को नादौन उपमंडल की ग्राम पंचायत गलोड़ से इस कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों के लिए सोमवार को कई अधिकारी और कर्मचारी दिन भर गलोड़ में ही डटे रहे। उपायुक्त हेमराज बैरवा के निर्देशानुसार नादौन के खंड विकास अधिकारी निशांत शर्मा, गलोड़ के तहसीलदार केशव कुमार और अन्य अधिकारियों ने आयोजन स्थल पर आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय लोगों के साथ भी व्यापक चर्चा की। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम के माध्यम से आम लोगों की विभिन्न समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया जाएगा और उन्हें सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाया जाएगा, ताकि वे इन योजनाओं का भरपूर लाभ उठा सकें। उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री इस महत्वपूर्ण प्रदेशव्यापी अभियान का शुभारंभ गलोड़ से करेंगे और स्वयं इस क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का निपटारा करेंगे। उपायुक्त ने गलोड़ और इसके आस-पास के क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों के निवासियों से इस कार्यक्रम का लाभ उठाने की अपील की है।