बड़सर विधानसभा क्षेत्र के विधायक इन्द्रदत लखनपाल ने कहा कि 300 यूनिट फ्री बिजली देने की झूठी गारंटी देने वाली राज्य सरकार ने पूर्व भाजपा सरकार की तरफ से 125 यूनिट पर दी जा रही सबसिडी भी बंद कर दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने प्रदेश में सत्ता पर आने के लिए झूठी गारंटियां देकर जनता को भ्रमित किया तथा ऐशो-आराम के लिए 28000 करोड़ रुपए कर्ज लिया। इन्द्रदत लखनपाल ने मीडिया को जारी अपने बयान में कहा कि जो पंचायत का चुनाव नहीं जीत सकते, उनको कैबिनेट रैंक बांट दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस के बड़े नेता हिमाचल प्रदेश आए और अनेक प्रकार की गारंटियां देकर जनता को भ्रमित करते रहे।
इन्द्रदत लखनपाल ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू डेढ़ वर्ष बाद भी खजाना खाली होने का रोना रो रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने विश्वविद्यालय, स्कूल, कॉलेज और अस्पतालों पर तालाबंदी कर दी। इसके अलावा डाॅक्टरों का एनपीए बंद कर दिया गया तथा उनकी भर्ती पर रोक लगा दी। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार में ऐसे लोगों को कैबिनेट रैंक बांट दिए गए हैं, जो पंचायत के चुनाव नहीं जीत सकते। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की जनता राज्य सरकार से त्रस्त है।
More Stories
बिजली मीटर की केवाईसी करवाएं धनेटा के उपभोक्ता
नशा मुक्त ऊना अभियान के तहत मास्टर ट्रेनरों के लिए कार्यशाला आयोजित
ऊना जिले में मतदाता सूचियों को अपडेट करने को विशेष अभियान