December 27, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

सलासी, झनियारी, नेरी में बंद रहेगी बिजली

हमीरपुर 22 जून। विद्युत उपमंडल-1 हमीरपुर में 25 जून को लाइनों की आवश्यक मरम्मत एवं पुराने कंडक्टरों को बदलने के कार्य के चलते गांव सलासी, सासन, झनियारी, दड़ूही, नेरी, खिल्ला, गरथेड़ी ब्राह्मणा, शिवनगर, घरडाट, झनियारा, विकासनगर, जसकोट, जटेहड़ी, बहल भलवालां और आस-पास के गांवों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी। सहायक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि मौसम अनुकूल होने पर ही यह मरम्मत कार्य किया जाएगा।