March 13, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

सहकारिता के माध्यम से ग्रामीण स्तर से देश में आम आदमी की आर्थिकी को करें मजबूत

सहकारिता के माध्यम से ग्रामीण स्तर से देश में आम आदमी की आर्थिकी को मजबूत करने के लिए प्राथमिक कृषि सहकारी सभाओं को बहुदेशीय सहकारी सभा में परिवर्तन कर विविध संसाधनों से कारोबार के विस्तार से रोजगार उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से सहकारी सभाओं की कार्यप्रणाली में विस्तार को लेकर बड़े स्तर पर प्रदेश में मूर्त रूप दिया जा रहा है।यह उद्गगार सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं ऊना राकेश कुमार ने आज बगांणा तहसील के अंतर्गत छपरोह कृषि सहकारी सभा के सभागार मे सहकारी सभाओ की प्रबंधक कमेटियों के सदस्यों के लिए प्रशिक्षण शिविर में कहें। इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन ऊना जिला सहकारी विकास संघ लि ( ऊनकोफैड) ऊना द्वारा किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर की पृष्ठभूमि पर ऊनकोफैड के सचिव अंकित बाली ने परिचयात्मक वर्णन किया। इस प्रशिक्षण शिविर में कृषि सहकारी सभा छपरोह सहित परोईयां, मकरैड़ रायपुर मदान, बालू, चंगरहडोला व ठठूह की सहकारी सभाओ की प्रबंधक कमेटियों प्रबंधक के पदाधिकारियों व सदस्यों ने भाग लिया।छपरोह सहकारी सभा के प्रधान बलवंत सिंह ने इस शिवर में आए सहकारिता विभाग के सहायक पंजीयक राकेश कुमार , सहकारी एकीकृत परियोजना के महाप्रबंधक विक्रमजीत व खण्ड निरीक्षक यशवीर सिंह को सम्मानित किया व प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने आए प्रतिनिधियों के सम्मान में अपने भाव प्रगट किए। सहायक पंजीयक राकेश कुमार ने प्रबंधक कमेटियों कों उनके अधिकार व कर्तव्यों के बारें विस्तार से चर्चा की व उनकी शंकाओं का निवारण भी किया। उन्होंने वर्तमान परिवेश में अपनी सहकारी सभा में बहुदेशीय व्यापारिक कामों को शुरू करनें के लिए प्रेरित किया तथा विभाग के सहयोग का आश्वासन दिया तथा सभाओं की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता व ईमानदारी को सुनिश्चित करने के साथ सभा के हितों रक्षा का ध्यान रखने की जरूरत पर बल दिया। सहकारी एकीकृत परियोजना के महाप्रबंधक विक्रमजीत ने सभाओं को इस परियोजना से वित्तीय सहायता लेने के विभिन्न आयामों की जानकारी दी तथा इसमें ऋण पर दिए जाने वाली सब्सिडी सें सभाओं कों सशक्त बनाने पर बल दिया। खण्ड निरीक्षक यशवीर सिंह नें मेजबान सहकारी सभा छपरोह के प्रधान बलवंत सिंह व सचिव विपन कुमार का विशेष रूप से उनके सहयोग का आभार प्रगट किया तथा आए हुए सहकारी सभाओं की प्रबन्धक समितियों के सदस्यों को इस प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए अपना समय निकालने के लिए साधुवाद दिया।